IPL Auction 2023 Unsold Player: एक तरफ हुई पैसों की बारिश, लेकिन इन स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार, देखें अनसोल्ड प्लेयर्स की लिस्ट

IPL Auction 2023 Unsold Player: एक तरफ जहां कई खिलाड़ियों में खूब पैसा बरसा वहीं कुछ खिलाड़ियों को कोई भी खरीददार नहीं मिला. इन खिलाड़ियों में कई स्टार खिलाड़ियों का नाम भी लिस्ट में शामिल है. बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास भी अनसोल्ड रहे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 23, 2022, 08:51 PM IST
  • शाकिब और मलान जैसे स्टार को नहीं मिले खरीददार
  • देखें कौन कौन से प्लेयर इस बार नीलामी में रहे अनसोल्ड
IPL Auction 2023 Unsold Player: एक तरफ हुई पैसों की बारिश, लेकिन इन स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार, देखें अनसोल्ड प्लेयर्स की लिस्ट

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग आईपीएल के 16वें सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जिसको लेकर कोच्चि में खिलाड़ियों का मिनी ऑक्शन आयोजित हुआ. आने वाले आईपीएल में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों ने पहले ही अपने खिलाड़ियों की लिस्ट रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी थी जिसके बाद कुछ पुराने और नये रजिस्ट्रेशन के बाद कुल 405 खिलाड़ी इस बार के मिनी ऑक्शन में उतरे थे.

सैम करन बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज सैम करन पर इस बार की नीलामी में खूब पैसों की बरिश हुई. सैम करन IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर साबित हुए हैं. सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है. इसके अलावा कैमरन ग्रीन, बेन स्टोक्स, निकोलस पूरन, और हैरी ब्रूक पर भी टीमों ने खूब जमकर पैसा बहाया. कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़, बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 16.25 करोड़, निकोलस पूरन को लखनऊ सुपरजॉइंट्स ने 16 करोड़ और हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

नहीं बिके ये स्टार खिलाड़ी

एक तरफ जहां कई खिलाड़ियों में खूब पैसा बरसा वहीं कुछ खिलाड़ियों को कोई भी खरीददार नहीं मिला. इन खिलाड़ियों में कई स्टार खिलाड़ियों का नाम भी लिस्ट में शामिल है. बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास भी अनसोल्ड रहे. इसके अलावा जहां एक तरफ इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाया गया तो वहीं धमाकेदार इंग्लिश ओपनर डेविड मलान अनसोल्ड रहे. 

अनसोल्ड प्लेयर्स की लिस्ट 

जो रूट, इंग्लैंड 
रेली रोसौव
लिटन दास, बांग्लादेश
कुसल मेंडिस
टॉम बैंटन
क्रिस जॉर्डन
एडम मिल्ने
अकील होसेन
एडम जम्पा
तबरेज शम्सी, दक्षिण अफ्रीका
मुजीब उर रहमान, अफगानिस्तान 
अनमोलप्रीत सिंह
चेतन LR, भारत 
शुभम खजूरिया, भारत
रोहन कुन्नुमल, भारत 
हिम्मत सिंह, भारत 
प्रियम गर्ग, भारत 
सौरभ कुमार, भारत 
कॉर्बिन बॉश
अभिमन्यु ईश्वरन, भारत
शशांक सिंह, भारत 
सुमित कुमार, भारत
दिनेश बाना, भार
मोहम्मद अजहरुद्दीन 
केएम आसिफ, भारत 
लांस मॉरिस, ऑस्ट्रेलिया 
चिंतल गांधी, भारत
इजहारुलहक नवीद, अफगानिस्तान
मुरुगन अश्विन, भारत 
श्रेयस गोपाल, भारत 
एस मिधुन, भारत 
पॉल स्टर्लिंग, आयरलैंड
रासी वैन डेर डूसन, दक्षिण अफ्रीका
शेरफेन रदरफोर्ड, वेस्ट इंडीज
ट्रैविस हेड, ऑस्ट्रेलिया 
मनदीप सिंह, भारत 
डेविड मालन, इंग्लैंड
डेरिल मिचेल, न्यूजीलैंड
मोहम्मद नबी, अफगानिस्तान
वेन पार्नेल, दक्षिण अफ्रीका 
जिमी नीशम, न्यूजीलैंड 
दासुन शनाका, श्रीलंका 
रिले मेरेडिथ, ऑस्ट्रेलिया 
संदीप शर्मा, भारत
तस्कीन अहमद, बांग्लादेश 
दुशमंता चमीरा, श्रीलंका 
ब्लेसिंग मुजरबानी, जिम्बाब्वे 
विल स्मीड, इंग्लैंड
सूर्यांश शेड, भारत
जगदीश सुचित, भारत 
बाबा इंद्रजीत, भारत 
किरांत शिंदे, भारत 
आकाश सिंह, भारत 
पॉल वैन मीकेरेन, नीदरलैंड्स
तेजस बरोका, भारत 
युवराज चुडासमा, भारत 
जेमी ओवरटन, इंग्लैंड 
रिचर्ड ग्लीसन, इंग्लैंड 
नवीन उल हक, अफगानिस्तान 
दिलशान मदुशंका, श्रीलंका 
हिमांशु बिष्ट, भारत 
सुमीत वर्मा, भारत 
संजय यादव, भारत 
अजितेश गुरुस्वामी, भारत
रेहान अहमद, इंग्लैंड 
टॉम करन, इंग्लैंड 
वरुण आरोन, भारत 
प्रियांक पंचाल, भारत 
संजय रामास्वामी, भारत 
बी सूर्या 
उत्कर्ष सिंह, भारत 
जितेंद्र पाल, भारत
शुभम कापसे, भारत
त्रिलोक नाग, भारत
दीपेश नेलवाल, भारत
शुभांग हेगड़े इंडिया

यह भी पढ़ें: Year Ender 2022: नीरज चोपड़ा ने बढ़ाया देश का मान तो इन 6 खिलाड़ियों की वजह से भारत हुआ शर्मसार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़