नई दिल्ली: अहमदाबाद में बनाए गए दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम 'मोटेरा स्टेडियम' का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रख दिया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस स्टेडियम का उद्घाटन किया.
भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच
उद्घाटन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए. इसी स्टेडियम में आज से भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है.
गृहमंत्री अमित शाह ने किया ऐलान , नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा मोटेरा स्टेडियम@AmitShah @PMOIndia @narendramodi @rashtrapatibhvn #MoteraCricketStadium #MoteraStadium
Watch Live : https://t.co/VxTGgKpyBY pic.twitter.com/SESYYfpiEh
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) February 24, 2021
अब तक दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया में हुआ करता था. लेकिन अब कोई पूछे कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहां है, तो जवाब होगा भारत में..
भारत के अहमदाबाद में आज दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम Narendra Modi Stadium का उद्घाटन किया गया. बुधवार को ही DAY NIGHT TEST की शुरुआत आज ढाई बजे होगी. साथ ही ये मैच गेंदबाज ईशांत शर्मा का 100 वां टेस्ट मैच होगा.
क्यों खास है नरेंद्र मोदी स्टेडियम?
ये स्टेडियम कुल 63 एकड़ में फैला हुआ है. पहले 53,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता थी. अब 1 लाख 10 हजार दर्शक मैच देख सकेंगे. नए सिरे से स्टेडियम बनाने में 700 करोड़ रुपए लगे. लाल और काली मिट्टी से कुल 11 पिच बनी है.
4 ड्रेसिंग रूम वाला दुनिया का पहला स्टेडियम होगा. साथ ही, LED लाइट्स वाला दुनिया का पहला स्टेडियम होगा. 76 वातानुकूलित कॉरपोरेट बॉक्स, 3 प्रैक्टिस ग्राउंड हैं.
इसे भी पढ़ें- मोटेरा में इन 11 खिलाड़ियों के साथ '36 के आंकड़े' को भुलाने उतरेंगे विराट कोहली
इस मौके पर HM अमित शाह ने कहा कि 'आज भारत के खेल जगत का स्वर्णिम दिन है. आज भारत के राष्ट्रपति जी के कर-कमलों से लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल जी के नाम से जोड़कर एक बड़े स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमि पूजन हुआ है. इस स्पोर्ट्स कंपलेक्स में विश्व स्तरीय सभी खेलों की व्यवस्था होगी.'
इसे भी पढ़ें- नया स्टेडियम, नया आगाज, जानिए मोटेरा में कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.