IPL में फिसड्डी होने के बाद एमएस धोनी ने शुरू किया अनोखा काम, अब यहां खर्च करेंगे पैसा

उन्होंने पहले कई बार कहा है कि वो अपने आईपीएल करियर का सुनहरा अंत चेन्नई के दर्शकों के सामने करना चाहते हैं जिन्होंने उन्हें सबसे ज्यादा प्यार दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 6, 2022, 05:41 PM IST
  • हाल ही में पीएम मोदी ने किया एयरोस्पेस का उद्घाटन
  • गरुण एयरोस्पेस में धोनी ने किया निवेश
IPL में फिसड्डी होने के बाद एमएस धोनी ने शुरू किया अनोखा काम, अब यहां खर्च करेंगे पैसा

नई दिल्ली: आईपीएल में इस बार बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने एक नया काम शुरू किया है. धोनी ने लगभग पुष्टि कर दी है कि वे अगले आईपीएल में भी खेलते नजर आएंगे.

उन्होंने पहले कई बार कहा है कि वो अपने आईपीएल करियर का सुनहरा अंत चेन्नई के दर्शकों के सामने करना चाहते हैं जिन्होंने उन्हें सबसे ज्यादा प्यार दिया है.

गरुण एयरोस्पेस में धोनी ने किया निवेश

 भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अब ड्रोन-ए-ए-सर्विस (डीएएएस) गरुड़ एयरोस्पेस में निवेश किया है. धोनी गरुड़ एयरोस्पेस में एक शेयरधारक के रूप में और एक ब्रांड एंबेसडर के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे.

इसके अलावा, गरुड़ एयरोस्पेस एक सेलिब्रिटी ब्रांड एंबेसडर में शामिल होने वाला पहला ड्रोन स्टार्ट-अप है.

हाल ही में पीएम मोदी ने किया एयरोस्पेस का उद्घाटन

धोनी द्वारा गरुड़ एयरोस्पेस में निवेश और ब्रांड एंडोर्समेंट सौदों के बारे में विवरण का खुलासा नहीं किया गया है.

26 शहरों में संचालित 300 ड्रोन और 500 पायलटों से लैस, गरुड़ एयरोस्पेस ड्रोन-निर्माण सुविधाओं को हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था.

गरुड़ एयरोस्पेस के संस्थापक सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, कंपनी 30 मिलियन अमरीकी डॉलर जुटाने की प्रक्रिया में है और यह प्रक्रिया जुलाई में बंद हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने शुरू की T20 वर्ल्डकप की तैयारी, श्रीलंका के खिलाफ चली ये खास चाल

ड्रोन कंपनी द्वारा सोमवार को जारी एक बयान में धोनी के हवाले से कहा गया, मैं गरुड़ एयरोस्पेस का हिस्सा बनकर खुश हूं और उनके द्वारा पेश किए जाने वाले ड्रोन समाधानों के विकास को देखने के लिए उत्सुक हूं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़