चोट से उबर रहीं पीवी सिंधु की BWF वर्ल्ड टूर फाइनल में होगी जबरदस्त एंट्री, फैंस को दी खुशखबरी

नई दिल्लीः पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप (जेबीसी) 2022 के छठे सीजन का अंतिम चरण बुधवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पांच श्रेणियों में 10 बैडमिंटन चैंपियनों की जीत के साथ संपन्न हुआ.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 13, 2022, 07:08 PM IST
  • ओलंपिक गोल्ड से अभी भी वंचित हैं सिंधु
  • 'हर टूर्नामेंट में एक नया विजेता होता है'
 चोट से उबर रहीं पीवी सिंधु की BWF वर्ल्ड टूर फाइनल में होगी जबरदस्त एंट्री, फैंस को दी खुशखबरी

नई दिल्लीः टीम इंडिया की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में अपनी वापसी की खबर सुनाकर बैडमिंटन प्रेमियों को खुश कर दिया है. अपनी चोट से रिकवरी का समाचार बताते हुए पीवी सिंधु ने अंदेशा जताया कि अगर सब कुछ अच्छा रहा तो वह 14 से 18 दिसंबर तक चीन के ग्वांगझू में आयोजित बीडब्ल्यूएफ में नजर आएंगी.  

चोट के बावजूद दिखाया था जलवा
पिछले दिनों बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंधु ने महिला एकल फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को हराकर अपना पहला व्यक्तिगत कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल जीता था. इस दौरान उन्होंने अपने ज्यादातर मैच चोट के साथ खेले. बाद में यह पता चला कि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता गंभीर रूप से चोटिल थीं.

सिंधु ने राष्ट्रीय राजधानी में जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप (जेबीसी) 2022 इवेंट से इतर एक साक्षात्कार में कहा, 'सब कुछ ठीक चल रहा है. उम्मीद है कि मैं दिसंबर में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में भाग लूंगी.'

बता दें कि पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप (जेबीसी) 2022 के छठे सीजन का अंतिम चरण बुधवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पांच श्रेणियों में 10 बैडमिंटन चैंपियनों की जीत के साथ संपन्न हुआ.

चोट के कारण नहीं ले पाई थीं भाग
27 वर्षीय इस शटलर ने कहा, 'मैं अपनी चोट के कारण बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में भाग नहीं ले सकी, लेकिन अगले साल व्यस्त शेड्यूल से पहले मेरे शरीर को उचित आराम देने के लिए ब्रेक भी महत्वपूर्ण था. निश्चित रूप से एक फ्रैक्चर के कारण बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप को मिस करना दुखद था, लेकिन मुझे लगता है कि मेरे शरीर की देखभाल भी महत्वपूर्ण थी. मैं सकारात्मक रूप से ब्रेक ले रही हूं. मुझे लगता है कि यह एकमात्र ब्रेक का समय है, क्योंकि अगला साल एक के बाद एक टूर्नामेंट के साथ व्यस्त रहने वाला है.'

'हर टूर्नामेंट में एक नया विजेता होता है'
मौजूदा खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी के बारे में पूछे जाने पर सिंधु ने कहा कि शीर्ष दस और पंद्रह में से अधिकतर खिलाड़ी समान स्तर के हैं और वह उनमें से सर्वश्रेष्ठ को नहीं चुन सकती हैं और न ही उन्हें हल्के में ले सकती हैं.

उन्होंने कहा, 'शीर्ष दस खिलाड़ी वास्तव में अच्छा कर रहे हैं. आप एक से सर्वश्रेष्ठ होने की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि हर टूर्नामेंट में एक नया विजेता होता है. साथ ही, एक दिन जो बेहतर खेलता है और अपना सर्वश्रेष्ठ देता है वह विजेता होता है.'

ओलंपिक गोल्ड से अभी भी वंचित हैं सिंधु
देश में सबसे बेहतरीन एथलीटों में से एक सिंधु ने ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप, राष्ट्रमंडल खेलों और अन्य टूर्नामेंटों में देश के लिए कई प्रतिष्ठित पदक जीते हैं. हालांकि, वह अभी तक ओलंपिक में गोल्ड नहीं जीत पाई हैं. स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी भी अपने अगले बड़े लक्ष्य से वाकिफ हैं.

सिंधु ने आगे कहा, 'निश्चित रूप से, मैं ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाने के बारे में सोचूंगी, लेकिन साथ ही कुछ टूर्नामेंट भी आ रहे हैं और हमारे पास ओलंपिक क्वालिफिकेशन भी जल्द शुरू हो रहा है. इसलिए, पहले इसे देखकर अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बारे में सोच रही हूं.'

पेरिस ओलंपिक के लिए अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए सिंधु ने कहा, 'बहुत सारी तैयारी होने वाली है, लेकिन उससे पहले मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होना होगा, ताकि मैं पेरिस के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूं और जैसा कि मैंने बताया है आपको शीर्ष पर रहने के लिए ओलंपिक क्वालीफिकेशन में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.'

ये भी पढ़ेः रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हारा पाकिस्तान, अब फाइनल में भिड़ेंगे भारत और श्रीलंका

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़