IND vs SA: तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकता है ये युवा खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ ने दिए संकेत

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर बड़ी बात कही है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 8, 2022, 03:36 PM IST
  • राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत पर कही बड़ी बात
  • साहा को खिलाने पर विचार
IND vs SA: तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकता है ये युवा खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ ने दिए संकेत

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला केप टाउन में खेला जाएगा. ये टेस्ट सीरीज का निर्णायक टेस्ट है. 

कोई भी टीम इस टेस्ट मैच में जोखिम मोल लेना नहीं चाहेगी. इससे पहले टीम इंडिया में प्लेइंग इलेवन पर मंथन शुरू हो गया है.

राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत पर कही बड़ी बात

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि पंत को अपनी क्लास सुधारने की जरूरत है. इसके लिए उनसे अलग से बात करनी होगी. 

राहुल द्रविड़ ने कहा कि हम जानते हैं कि ऋषभ एक बेहद सकारात्मक खिलाड़ी हैं. उनके खेलने का एक अलग अंदाज है. और यही उनकी सफलता का कारण भी रहा है. हां, लेकिन अब वक्त है कि हमें उनसे शॉट खेलने की सही टाइमिंग को लेकर बातचीत करनी होगी.

साहा को खिलाने पर विचार

टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को आगामी वनडे सीरीज को देखते हुए अगले टेस्ट में आराम भी दे सकता है. ऐसे में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा उनकी जगह केप टाउन में खेलते नजर आ सकते हैं. 

हालांकि नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली तीसरे टेस्ट में हनुमा विहारी की जगह वापसी कर सकते हैं. भारत कभी भी दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीता है. जोहानिसबर्ग की हार भुलाकर टीम इंडिया आखिरी टेस्ट मैच में पूरी दमखम से उतरने जा रही है. 

ये भी पढ़ें- इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, 6 सालों में 3 बार लग चुका है प्रतिबंध

इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज के खेलने पर भी सस्पेंस है. उनकी जगह उमेश यादव अंतिम 11 में नजर आ सकते हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़