अहमदाबाद: इंग्लैंड के खिलाफ हाल में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने शानदार गेंदबाजी की थी. उनकी बॉलिंग के दम पर भारत ने 3-1 से इंग्लैंड को हराया और टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाई. अब टी 20 सीरीज शुरू होने जा रही है. पांच मैचों की टी ट्वेंटी सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला जाएगा.
अश्विन की वापसी की बात सुनकर उखड़ गये कोहली
पहले मैच की पूर्व संध्या पर विराट कोहली (Virat Kohli) प्रेस कांफ्रेस में सवालों के जवाब दे रहे थे. भारत को टेस्ट सीरीज जिताने वाले आर अश्विन (R. Ashwin) की लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वापसी की संभावनाओं पर एक सवाल कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से पूछा गया. इस पर वे भड़क गये. उन्होंने सवाल पूछने वाले से कहा कि आपको कुछ लॉजिक के साथ सवाल पूछना चाहिये.
वनडे और टी-20 क्रिकेट में अश्विन की वापसी अब संभव नहीं है. क्रिकेट के फैंस विराट कोहली के इस व्यवहार से हैरान हैं. आखिर इतने बड़े मैच विनर के करियर के सवाल पर टीम के कप्तान का भड़कना ये दर्शाता है कि टीम में केवल चुनिंदा खिलाड़ी ही रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें- अफगानी बल्लेबाज ने दिखाया बल्ले का दम, दोहरा शतक जड़कर नाम किये 3 बड़े रिकॉर्ड
सुंदर के आगे अश्विन को मौका नहीं- विराट कोहली
शानदार फॉर्म में चल रहे अश्विन की सीमित ओवरों की टीम में वापसी की संभावना के सवाल पर विराट कोहली (Virat Kohli) चिढ़ गए. उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन सुंदर के अच्छा खेलने पर रविचंद्रन अश्विन के लिए सीमित ओवरों की टीम में जगह नहीं है. अगर सुंदर बहुत खराब क्रिकेट खेलते हैं तो भी अश्विन की जगह टीम में नहीं बनती.
अश्विन से जड़े सवाल को बताया तर्कहीन
टी-20 और वनडे में अश्विन को एक बार फिर से क्रिकेट प्रेमी देखना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने कई मैच अपनी धारदार बॉलिंग के दम पर जिताए हैं. जब अश्विन को लेकर विराट कोहली से सवाल किया गया तो वे इस तरह भड़क गये जैसे कोई गलत या निराधार सवाल पूछा गया हो. विराट ने कहा ''सवाल पूछते समय कुछ तर्क भी होना चाहिए. आप बताओ कि मैं अश्विन को कहां रखूं. टीम में उनके लिए कहां जगह बनती है. वॉशिंगटन पहले ही से टीम में है. सवाल पूछना आसान है, लेकिन पहले खुद भी उसका तर्क पता होना चाहिए.''
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.