Rishabh Pant Ind Vs Nz: ऋषभ पंत ने इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच में रिकॉर्ड बना दिया. महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऐसा कारनामा करने वाले पंत दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. आइए, जानते हैं कि पंत ने ऐसा क्या कारनामा कर दिखाया है.
Ind vs Nz 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कीवी टीम रविंद्र जडेजा की स्पिन गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और पहली पारी में 235 रन पर सिमट गई. वहीं भारतीय टीम ने पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खोकर 32 रन बना लिए हैं.
Shreyas Iyer KKR Captain: श्रेयस अय्यर को KKR की कप्तानी से रिलीज करने की बातें चल रही हैं. अब दिल्ली कैपिटल्स की अय्यर पर नजरें हैं. आइए, जानते हैं कि KKR अय्यर को रिटेन क्यों नहीं कर रही.
Virat Kohli blocked Maxwell: ग्लेन मैक्सवेल ने बताया कि 2017 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान एक मजाक वाली घटना के बाद विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था.
Radha Yadav Catch Video: भारत और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच खेले जा रहे वनडे मुकाबले में राधा यादव ने शानदार कैच लपका है. वह भारतीय टीम की सबसे शानदार फील्डर्स में से एक हैं, ये उन्होंने एक बार फिर साबित किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में राधा यादव ने सुपरवूमेन की तरह बेहतरीन कैच लपका. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद भारत के मुख्य कोच का पद संभालने वाले गौतम गंभीर की भूमिका सवालों के घेरे में आने लगी है. वहीं भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने गंभीर का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि वह जल्द सीख जाएंगे.
Ind vs Nz: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को मिली हार के बाद पूर्व कीवी तेज गेंदबाज साइमन डूल ने कहा कि यह गलत धारणा है कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन के बेहतर खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, सेंटनर ने भारतीय बल्लेबाजों को थोड़ा बेनकाब कर दिया है.
Pakistan Cricket Team New Captain: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बीते कुछ मुकाबलों में बेहद खराब रहा है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के कप्तान को बदलने का फैसला किया है. इसके लिए एक खिलाड़ी का नाम लगभग तय भो हो गया है.
Ind vs Nz Test: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 0-2 से गंवा दी है. बेंगलुरु के बाद पुणे टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं मैच के बाद रोहित शर्मा ने खुलकर बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की.
Ind vs Nz Test: न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में भारत को 113 रन से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने इतिहास रचते हुए पहली बार भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीती है. साथ ही भारत ने 12 साल बाद घर में कोई टेस्ट सीरीज हारी है. न्यूजीलैंड ने भारत की घरेलू सरजमीं पर लगातार 18 जीत का सिलसिला तोड़ा. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में कीवी टीम 2-0 से आगे है.
चोट से उबर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करेंगे या नहीं, इसे लेकर संदेह बना हुआ है. हालांकि पिछले दिनों उनका एक वीडियो आया था जिसमें वह पूरे रनअप के साथ तेज गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे. वहीं शमी की जगह तेज गेंदबाज मयंक यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्क्वाड में अपनी जगह बना सकते हैं.
Ind vs Nz Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट लिए. उनकी टेस्ट टीम में 1329 दिनों के बाद वापसी हुई है. यही नहीं उन्हें सीरीज के बीच में टीम में लाया गया. सुंदर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करके कीवी टीम को 259 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.
Ind vs Nz 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट पुणे में खेला जा रहा है. कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. टीम बेहतर स्थिति में दिख रही है. वहीं टीम इंडिया ने पहला टेस्ट हारने के बाद अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं. इस पर पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने प्रतिक्रिया दी है.
Fastest T20I century ranking: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने गुरुवार को गाम्बिया के खिलाफ टी-20 मैच में सिर्फ 43 गेंदों पर 133 रन बनाकर सबसे तेज टी-20 शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Zimbabwe vs Gambia: जिम्बाब्वे ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. जिम्बाब्वे वर्तमान में टी20 विश्व कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप बी में खेल रहा है, जिसमें सिकंदर रजा ने सिर्फ 43 गेंदों पर नाबाद 133 रन बनाए.
भारतीय पेसर मोहम्मद शमी ने युवा गेंदबाज मयंक यादव की तारीफ की. शमी ने उन्हें भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य बताया है. भारतीय टीम की नई खोज मयंक यादव को स्पीडमास्टर के नाम से जाना जाता है. शमी ने खुद को 100 फीसदी फिट और गेंदबाजी के लिए तैयार बताया है.
Mohammed Shami Comeback: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (34) टखने की चोट के कारण पिछले साल नवंबर से क्रिकेट से दूर रहने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शमी का लक्ष्य फिलहाल मौजूदा रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलकर घरेलू क्रिकेट में वापसी करना है.
IND Vs NZ Lost Reason: भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच में इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस हार के पीछे सबसे बड़ा कारण क्या है, आइए इसे जानने की कोशिश करते हैं. खुद रोहित शर्मा ने इसकी वजह सामने रखी है.
Ind vs Nz 1st Test: भारत को पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मैच में हार की बड़ी वजह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला रहा. भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन पर सिमट गई. इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में पलटवार किया लेकिन वह मैच बचा नहीं पाई.