Aadhaar Card: अब नवजात बच्चों का भी बन सकेगा आधार कार्ड, जानिए क्या है प्रोसेस

अब आप एक दिन के बच्चे का भी Aadhaar Card बनवा सकते हैं. UIDAI की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 24, 2021, 05:40 PM IST
  • जानिए क्या है आवेदन की प्रक्रिया
  • किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
Aadhaar Card: अब नवजात बच्चों का भी बन सकेगा आधार कार्ड, जानिए क्या है प्रोसेस

नई दिल्ली: आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आधार कार्ड एक वैध प्रमाण-पत्र है. आधार की सहायता से आप कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.

UIDAI हर आधार कार्ड धारक को एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर प्रदान करती है. जिसे आधार कार्ड नंबर भी कहते हैं. आधार कार्ड नंबर की सहायता से आप किसी भी बैंक में घर बैठे ऑनलाइन खाता भी खुलवा सकते हैं.

UIDAI पांच साल से अधिक आयु के बच्चों के लिए बाल आधार कार्ड जारी करता है, लेकिन अब एक दिन के बच्चे का भी आधार कार्ड बनवाया जा सकता है.

UIDAI ने अपने ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी है.

क्या है प्रक्रिया

जिस अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ है, आपको उस अस्पताल से सबसे पहले बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र प्राप्त करना होगा. 

कई अस्पताल स्वयं ही नवजात बच्चे के आधार कार्ड का प्रोसेस पूरा कर लेते हैं. 

नवजात बच्चे का आधार कार्ड बनाते समय उसका बायोमीट्रिक डेटा नहीं लिया जाता है, क्योंकि पांच साल से पहले बच्चे के बायोमीट्रिक डिटेल्स में बदलाव होते रहते हैं. 

जब बच्चा पांच साल का हो जाता है, तभी उसकी बायोमीट्रिक डिटेल्स ली जाती है. 

किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

नवजात बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको बच्चे के जन्म प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होगी.

इसके साथ ही आपको माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा.

यह भी पढ़िए: Recharge Offer: अगर चाहते हैं लंबी वैलिडिटी, तो अपनाइए ये रिचार्ज प्लान

कैसे बनवाएं आधार कार्ड

सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. 

इसके बाद आपको आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें. 

इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में बच्चे का नाम, अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल भरना होगा. 

इसके बाद आपको आधार कार्ड सेंटर में जाने के लिए अपॉइंटमेंट में दिया जाएगा. 

इसके बाद आपको तय समय पर आधार कार्ड सेंटर में जाकर अपने दस्तावेज जमा करने होंगे.

सभी दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद बच्चे का आधार कार्ड जारी कर दिया जाएगा. 

यह भी पढ़िए: Fastag में टोल गेट पर कट गया अधिक पैसा, जानिए Paytm से कैसे पाएं रिफंड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़