नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के लोगों पर गर्मी की मार कम होती नहीं दिख रही है. गर्मी ने दिल्ली के लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिल्ली वालों पर गर्मी का सितम अभी और बढ़ सकता है. इस हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार के दिन दिल्ली में गर्मी और ज्यादा बढ़ सकती है.
दिल्ली में जारी हुआ यलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार के दिन दिल्ली में कुछ जहगों पर लू चलने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने सोमवार को कुछ जगहों पर लू चलने की चेतावनी देते हुए दिल्ली में यलो अलर्ट जारी कर दिया है.
सोमवार को इतना होगा दिल्ली का टंप्रेचर
भारतीय मौसम विज्ञान (आईएमडी) विभाग के मुताबिक सोमवार के दिन राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने का आसार है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली की हवा में 25 फीसदी आर्द्रता 25 फीसदी दर्ज की गई थी. बीते रविवार को भी राजदानी दिल्ली में लू चली थी. जिससे दिल्ली का पारा बढ़ा था.
रविवार के दिन दिल्ली के अधिकतम इलाकों में अधिकतम तामपान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया था. रविवार को दिल्ली में अदिकतम तापमान सफदरजंग वेधशाला में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
जबकि पिछले हप्ते भी दिल्ली वासियों का गर्मी से बुरा हाल रहा. पिछले हप्ते शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री दर्ज किया गया था. जबकि शुक्रवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस रहा था. शुक्रवार को मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक यानी 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे गर्म स्थान रहा.
यह भी पढ़ें: सोलर पैनल लगवा कर दूर होगी बिजली बिल की टेंशन! लगवाने का इतना पैसा देगी सरकार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.