नई दिल्ली: होली के मौके पर हर बार ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने चार सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. ]
ये ट्रेनें दिल्ली के नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन से चलकर बिहार (Delhi to Bihar Specail Train) के कुछ इलाकों तक जाएंगी.
किन ट्रेनों का होगा संचालन
भारतीय रेलवे ने होली के मौके पर यात्रियों को राहत देने के लिए चार सुपरफास्ट ट्रेनें (Holi Special Train List) चलाने की घोषणा की है.
पहली ट्रेन नई दिल्ली-बरौनी के लिए चलाई जाएगी. इसका ट्रेन नंबर 04040 है, जो कि 19, 23, 26 एवं 30 मार्च, 2021 को नई दिल्ली से चलेगी. यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से शाम 7:25 पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 3 बजे बरौनी पहुंचेगी.
यह ट्रेन वापसी में 04039 ट्रेन नंबर के साथ बरौनी-नई दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेगी. इस ट्रेन का संचालन 20, 24, 27 एवं 31 मार्च को किया जाएगा.
यह ट्रेन बरौनी से शाम 7:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 4:15 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
यह भी पढ़िए: SSC Exam Update: कर्मचारी चयन आयोग ने बदली इन परीक्षाओं की तारीख
इसके अलावा आनंदविहार टर्मिनल-गया होली स्पेशल ट्रेन 19, 22, 26 एवं 29 मार्च, 2021 को आनंदविहार टर्मिनल से चलेगी. इसका ट्रेन नंबर 04412 होगा, जो कि आनंदविहार टर्मिनल से रात 11.10 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 3.30 बजे गया पहुंचेगी.
इसके अतिरिक्त 04046 ट्रेन नंबर के साथ आनंदविहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी. जो कि आनंदविहार टर्मिनल से 21, 23, 26 एवं 28 मार्च, 2021 को चलेगी.
यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 2:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7 बजे पटना पहुंचेगी.
पटना से यह ट्रेन 04045 पटना-आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेगी. यह ट्रेन पटना से 22, 24, 27 एवं 29 मार्च को दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी और यह शाम 5 बजे आनंदविहार टर्मिनल चलेगी.
इसके अलावा आनंदविहार टर्मिनल-जोगबनी होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इस ट्रेन का नंबर 04036 है, जो कि 19 एवं 30 मार्च, 2021 को आनंदविहार टर्मिनल से सुबह 08.10 बजे चलेगी. जो कि अगले दिन सुबह 07.50 बजे जोगबनी पहुंचेगी.
जोगबनी से यह ट्रेन 20 एवं 31 मार्च, 2021 को चलेगी. 04035 जोगबनी- आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन जोगबनी से रात 8:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 8:45 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी.
यह भी पढ़िए: अब हर घर में उपलब्ध होगा शुद्ध पीने का पानी, सरकार ने शुरू की यह योजना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.