IBPS Clerk Mains 2020 का रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक पर करें चेक

IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी 2021 को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 1, 2021, 12:55 PM IST
  • IBPS प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे 10 फरवरी 2021 को घोषित किये गये थे
  • IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी 2021 को हुआ था
IBPS Clerk Mains 2020 का रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक पर करें चेक

नई दिल्लीः IBPS ने मुख्य परीक्षा के Result अप्रैल 1, 2021 को जारी कर दिए हैं. इंस्टीट्यूट ने CRP क्लर्क-X भर्ती 2021-22 के लिए आईबीपीएस क्लर्क मेंस रिजल्ट 2020 की घोषणा कर दी है. 

फरवरी में हुई थी परीक्षा
परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी संस्थान की ओर से आयोजित ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. अब वे आईबीपीएस क्लर्क मेंस 2020 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी 2021 को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. 

यहां देखें नतीजे
https://ibpsonline.ibps.in/crpcl10aug20/rescl10omea_mar21/login.php?appi...

यह है ऑफिशियल वेबसाइट लिंक
https://www.ibps.in/crp-clerical-cadre-x/?doing_wp_cron=1617243094.32480...

इन बैंकों में हो सकेगा चयन
IBPS सीआरपी क्लर्क-X के जरिए विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, जैसे - बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, भारतीय बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में 2557 क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है. 

10 फरवरी को आए थे प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती कार्यक्रम के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5, 12 और 13 दिसंबर 2020 को किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे 10 फरवरी 2021 को घोषित किये गये थे.

ऐसे देख सकते हैं परिणाम
परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना IBPS क्लर्क मेंस रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. यहां जाने के बाद होम पेज मौजूद अपडेट विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद नये पेज पर अपने विवरण (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) सबमिट करें और लॉगिन करें. Log In के बाद अभ्यर्थी अपना IBPS क्लर्क रिजल्ट 2021 देख सकेंगे. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़