PLI Yojana: सरकार की रोजगार बढ़ाने की कवायद, उत्पादन में होगी भारी वृद्धि

केंद्र सरकार ने देश में विनिर्माण और निर्यात बढ़ाने के उद्देश्य से PLI योजना शुरू की है. सरकार का अनुमान है कि इस योजना के शुरू होने से अगले पांच सालों में उत्पादन के क्षेत्र में 520 अरब डॉलर की वृद्धि हो सकती है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 6, 2021, 07:26 AM IST
  • उत्पादन से मिलेगा निर्यात को बढ़ावा
  • पांच सालों में होगा 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश
PLI Yojana: सरकार की रोजगार बढ़ाने की कवायद, उत्पादन में होगी भारी वृद्धि

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पीएलआई योजना के लिए बजट प्रावधान को लेकर आयोजित हो रही एक वेबिनार में कहा कि केंद्र सरकार देश में घरेलू स्तर पर विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है.

इस वेबिनार के दौरान उन्होंने घरेलू उद्योगों से यह अपील की कि वे देश की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही विदेश में माल भेजने के लिए बड़ी मात्रा में उत्पादन करें.

उत्पादन में वृद्धि का अनुमान
प्रधानमंत्री मोदी ने पीएलआई योजना की वेबिनार में कहा कि वित्तीय वर्ष 2021- 22 के बजट में पीएलआई योजना के लिए अगले पांच सालों के दौरान दो लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.  

प्रधानमंत्री ने कहा, 'ऐसा अनुमान है कि इस योजना के अमल में आने से अगले पांच सालों में उत्पादन में 520 अरब डॉलर की वृद्धि होगी.'

यह भी पढ़िए: Cow Dung Paint: गोबर से पेंट बनाकर कैसे करें कमाई, जानने के लिए देखें वीडियो

रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने वेबिनार में अपने संबोधन के दौरान कहा कि इस योजना का लाभ उठाने वाले उद्योगों का अनुपालन बोझ कम होता जाएगा. केंद्र सरकार लगातार उद्योगों को सुगम बनाने की दिशा में प्रयासरत है.

योजना का विस्तार होने से उद्योगों में कार्यबल बढ़ेगा और रोजगार ने नए अवसर पैदा होंगे. 

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि देश में पिछले 6-7 सालों में 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न स्तरों पर कई सफल प्रयास किए गए.

उन्होंने यह भी कहा कि हमें देश में विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन की रफ्तार और बड़े पैमाने पर गतिविधियां बढ़ाने की जरूरत है.

उद्योगों को मिलेगा प्रोत्साहन

पहले की प्रोत्साहन योजनाओं और पीएलआई योजना के तहत दिए जा रहे प्रोत्साहन में यह अंतर है कि पहले की तरह सिर्फ उद्योगों को सिर्फ कच्चे माल पर सब्सिडी ही नहीं प्रदान की जाएगी, बल्कि उद्योगों में होने वाले लाभों को प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के जरिए लक्षित और प्रदर्शन आधारित बनाया गया है.

पीएम मोदी ने वेबिनार में कहा कि 13 क्षेत्रों को पीएलआई योजना के दायरे में लाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि 'उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना से दूरसंचार, आटो, औषधि, कपड़ा और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा.पीएलआई योजना का मकसद देश के भीतर विनिर्माण गतिविधियों को बढ़ावा देना और निर्यात में तेजी लाना है.’

औषधि क्षेत्र में बारे में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'आने वाले पांच से छह सालों में इस क्षेत्र में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश होने का अनुमान है. इस निवेश से औषधि क्षेत्र में तीन लाख करोड़ रुपये की बिक्री बढ़ेगी और दो लाख करोड़ रुपये का निर्यात बढ़ेगा.'

यह भी पढ़िए: CBSE ने जारी की संशोधित डेटशीट, कई परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़