नई दिल्लीः Rain in Delhi: दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश ने गर्मी से बड़ी राहत पहुंचाई है. कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों के लिए बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों तक मौसम कुछ इसी तरह का बना रहेगा. यानी इस सप्ताह दिल्ली वालों को मौसम की मोर्च से राहत मिलने वाली है.
तापमान में आई गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में बारिश से तापमान में गिरावट आई है . जहां बारिश ने गर्मी से तो राहत पहुंचाई लेकिन सुबह हुई बारिश ने दफ्तर और काम पर जाने वाले लोगों के लिए थोड़ी परेशानी पैदा की. लोग बारिश रुकने का इंतजार करते रहे.
#WATCH | Delhi witnesses a change in weather and receives rainfall this morning. Visuals from Kartavya Path. pic.twitter.com/nzqJoBcZvM
— ANI (@ANI) June 19, 2023
इस साल मानसून पहुंचने में देरी के आसार
वहीं, मौसम विभाग की मानें तो इस साल मानसून की रफ्तार धीमी है. ऐसे में दिल्ली, उत्तर प्रदेश में यह देरी से पहुंचेगा. आमतौर पर मानसून दिल्ली में 27 जून तक पहुंच जाता है. इसी तरह यूपी में भी 30 जून तक मानसूनी बारिश होने लगती है लेकिन इस साल इसमें देरी के आसार जताए जा रहे हैं.
तमिलनाडु में भारी बारिश से स्कूल बंद
उधर, चेन्नई और उसके उपनगरीय इलाकों में रातभर हुई भारी बारिश के मद्देनजर अधिकारियों ने सोमवार को स्कूलों के बंद रहने की घोषणा की है. बारिश के कारण हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं. दोहा और दुबई से आने वाली उड़ानों सहित लगभग 10 उड़ानें बेंगलुरु की ओर मोड़ दी गईं.
भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से शहर और इसके आसपास के जिलों में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को बारिश से राहत मिली. बारिश के कारण अधिकारियों ने वेल्लोर और रानीपेट के अलावा चेन्नई तथा पड़ोसी जिलों चेंगलपेट, कांचीपुरम तथा तिरुवल्लूर के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को शहर और इसके उपनगरों में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है.
यह भी पढ़िएः बस 1 हफ्ते का वक्त और, देश में चलेंगी 5 नई वंदे भारत, जानें सुविधाएं, रूट और किराया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.