नई दिल्ली: आजकल बढ़ते ऑनलाइन प्रॉड (Online Fraud) को रोकने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने देश के करोड़ों टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को अलर्ट किया है. डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने ग्राहकों को सावधान करते हुए कहा है कि फ्रॉड एसएमएस (Farud SMS) के जाल से बचकर रहने की सलाह दी है. इसके लिए डिपार्टमेंट की ओर से भी ट्वीट किया है.
अगले 5 दिनों तक बंद रह सकते हैं बैंक और ATM! कैश का कर लें इंतजाम.
फ्रॉड SMS से बचें
इस समय कई फ्रॉड करने वाले लोग इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नाम पर झूठे एसएमएस भेज रहे हैं और ग्राहकों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. विभाग ने बताया कि आप फ्रॉड का शिकार बनने से बचें. इसके साथ ही आपको अपनी फाइनेंस और निजी की जानकारी को किसी के भी साथ शेयर न करें. विभाग ने कहा है कि धोखाधड़ी वाले एसएमएस से बचकर रहें. अगर आपको कोई भी मैसेज आए तो उस पर क्लिक करने से पहले चेक कर लें. बता दें एसएमएस चेक करने के लिए IT डिपार्टमेंट ने करेक्ट एसएमएस शॉर्ट कोड (SMS Short Code) जारी की है.
फ्रॉड SMS से बचने के लिए यहां शिकायत करें
बता दें कि अगर आपके पास कोई भी फ्रॉड एसएमएस आए तो आप कहां शिकायत करें- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को सावधान रहने के साथ इसकी शिकायत करने के बारे में भी बताया है. विभाग ने बताया कि आप http://www.webmanager@incometax.gov.in or http://www.incident@cert-in.org.in पर मेल या एसएमएस कर सकते हैं.
महाराष्ट्र में मुसलमान बन रहे हैं हिन्दू, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.
कुछ इस तरह करें फ्रॉड SMS की पहचान
इनकम टैक्स विभाग की ओर से शॉर्ट कोड जारी किए गए हैं. बता दें अगर आपको ITDEPT, ITDEFL, TDSCPS, ITDCPC, CMCPCI, INSIGT, SBICMP, NSDLTN, NSDLDP, UTIPAN कोड की ओर से कोई भी मैसेज आता है तो यह सभी मैसेज असली हैं यानी ट्रस्टेड सोर्स हैं. अगर इन सोर्स से एसएमएस आए तो वो सही है. इसके अलावा आने वाले सभी मैसेज फ्रॉड हैं. विभाग ने कहा कि हमें किसी के साथ भी अपनी निजी और फाइनेंस की जानकारी न दें. अगर आप जानकारी शेयर कर देंगे तो ही आपको नुकसान उठाना पड़ेगा. अगर आप अपनी जानकारी शेयर करेंगे तो आपका खाता खाली हो सकता है.