नई दिल्ली: व्हाट्सएप ने अपनी नई पॉलिसी (Term And Policy) को अपडेट किया है. जिसके तहत यूजर्स को व्हाट्सएप के शर्तों को मानना होगा नहीं तो उनका अकाउंट बंद हो जाएगा. व्हाट्सएप बंद (WhatsApp Close) होने की डेडलाइन 8 फरवरी दी गई है. बता दें कि व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को नई सेवा शर्तों को लेकर नोटिफिकेशन देना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- जानिए WhatsApp की नई Terms and Policy नहीं तो बंद हो जाएगा App
व्हाट्सएप यूजर्स को मिले नोटिफिकेशन के मुताबिक नई सेवा शर्तें 8 फरवरी 2021 से लागू हो रही हैं जिसमें कहा गया है कि यदि आपको व्हाट्सएप की सेवा शर्तें मंजूर नहीं हैं तो आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं. लेकिन व्हाट्सएप की नई पॉलिसी की यूजर्स कड़ी निंदा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के टेंड्र चला रहे हैं.
ये भी पढ़ें-COVID-19 Vaccine: मौजूदा Co-WIN App को download करने से बचे, जानिए क्यों?
ये जानकारी हो सकती हैं लीक
Whatsapp की नई सेवा शर्तें 8 फरवरी से लागू हो रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर इसका जमकर विरोध हो रहा है. व्हाट्सएप ने नई शर्तों में साफ कहा है कि यदि आपको व्हाट्सएप इस्तेमाल करना है तो उसकी शर्तों को मानना होगा. दरअसल, व्हाट्सएप के नई पॉलिसी में साफ लिखा है कि कंपनी आपका यूजर आईडी, ईमेल, फोन नंबर जैसी जानकारियां लेगा. सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप यूजर्स इसी बात का विरोध कर रहे है.
ये भी पढ़ें-GATE Exam 2021 के Admit Card होने वाले हैं जारी, जानिए पूरी डिटेल
लेन-देन की जानकारी भी लेगा WhatsApp
इसके अलावा WhatsApp आपके मोबाइल से होने वाले लेन-देन की भी जानकारी लेगा. नई पॉलिसी के तहत आपके फोन से होने वाली बातचीत भी रिकॉर्ड कर सकता है. साथ ही व्हाट्सएप आपके फोन की लोकेशन लेता रहेगा.
लोगों को अपनी प्राइवेसी का खतरा
सोशल मीडिया पर जिसका सबसे ज्यादा विरोध हो रहा है वह यह है कि WhatsApp आपके मोबाइल से ली जाने वाली सारी जानकारियां फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) के साथ शेयर की जाएगी. लोगों का कहना है कि इससे उनकी प्राइवेसी को ज्यादा खतरा है.
Finally got a reason to delete this boring app pic.twitter.com/mJyvKQhB7j
— Anamika (@anamikasingh_15) January 8, 2021
ये भी पढ़ें-Income Tax Return भरने के लिए बचे हैं केवल 3 दिन, जल्दी भर लीजिए
सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे हैं विरोध
सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप यूजर्स #WhatsappNewPolicy टेंड्र कर इसका विरोध कर रहे हैं. इस टेंड्र पर लोग अलग-अलग तरह की रीट्वीट (Twitter Trend) कर रहे हैं. इसके अलावा ट्विटर पर #UninstallWhatsApp लगातार टेंड्र कर रहे हैं. यूजर्स Telegram Install And WhatsApp Uninstall का टेंड्र भी चला रहे हैं.
#WhatsappNewPolicy
New update on privacy policy of WhatsApp be like...#WhatsappPrivacy #Telegram #WhatsappNewPolicy pic.twitter.com/MKtptguVNt— Sushma (@Sushma04650385) January 8, 2021
टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234