एक्टर कुणाल खेमू ने शेयर किया अपनी डेडलिफ्ट वीडियो, बताया कैसे उठाए 150 किलो वेट

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक डेडलिफ्ट वीडियो शेयर की है जिसमें एक्टर 150 किलो वजन उठाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ ही एक्टर ने कैसे एक्सरसाइज करें इस बारें में बताया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 24, 2021, 04:15 PM IST
  • कुणाल ने बताया कैसे लगाए 150 किलो वेट से डेटलिफ्टस
  • लोगों को कहा एक्सरसाइज से पहले करें वार्मअप
एक्टर कुणाल खेमू ने शेयर किया अपनी डेडलिफ्ट वीडियो, बताया कैसे उठाए 150 किलो वेट

मुंबई: बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर पहचान बनाने वाले एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) से जुड़ी एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है. कुणाल एक ऐसे एक्टर हैं जो अपने फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kunal Kemmu (@kunalkemmu)

हाल ही में कुणाल ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह 150 किलो वजन उठाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि यह मेरे इन दिनों की डेडलिफ्टस है. यह एक ऐसा एक्सरसाइज है जो मैं सच में पसंद करता हूं. और यह एक ऐसा एक्सरसाइज है जिसे सही से किए जाने की भी जरूरत है.

ये भी पढ़ें- चाट पर संग्राम का वीडियो हुआ वायरल, बन रहे तरह-तरह के Memes.

इसे सबसे ऊपर रखता हूं क्योंकि ये आपके ताकत को बताता है और वजन को जोड़ते हैं. कभी भी अहंकार से ट्रेन न हो. मुझे इतना वेट उठाने में दो महीने लगे. 2 महीने के डेली अभ्यास से ही आज मैं इतना वजन उठा पा रहा हूं. और यह मेरा छठा और लास्ट सेट है.

आप कभी भी सीधे जाकर बहुत ज्यादा वजन नहीं उठा सकते. किसी भी वर्कआउट से पहले वार्मअप करना जरूरी है. किसी भी एक्सरसाइज से पहले अपनी मांसपेशियों और शरीर को वार्मअप करें जिससे आप लिफ्ट उठाने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले बॉलिंग करते दिखें Virat Kohli, वीडियो वायरल.

कुछ लोगों के लिए यह बहुत ज्यादा वेट नहीं हो सकता है लेकिन मेरे लिए एक रेप में यह सबसे ज्यादा डेडलिफ्टस है. इसके साथ ही कुणाल ने लिखा Train hard train right.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़