पति के बारे में सवाल पूछने पर शिल्पा शेट्टी का पारा हुआ हाई, दिया करारा जवाब

शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस काफी गुस्से में नजर आ रही हैं

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 28, 2021, 02:37 PM IST
  • पति को लेकर मीडिया के सवालों पर भड़कीं शिल्पा
  • बोलीं-‘क्या मैं राज कुंद्रा हूं, या उनके जैसी लगती हूं?’
पति के बारे में सवाल पूछने पर शिल्पा शेट्टी का पारा हुआ हाई, दिया करारा जवाब

नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) हमेशा ही किसी न किसी कारण सोशल मीडिया साइट्स पर छाई रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपने पति राज कुंद्रा की वजह से कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं. पोर्नोग्राफिक फिल्में बनाने के केस में 2 महीने जेल की हवा चुके शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा फिलहाल जमानत पर बाहर आ गए हैं. 

पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं एक्ट्रेस

इन दिनों लोग शिल्पा की पर्सनल लाइफ में और भी ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं. अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो किसी इवेंट का है, जिसमें शिल्पा इंटरव्यू देते हुए दिखाई दे रही हैं. 

ये भी पढ़ें- रुपाली गांगुली ने किया अनुज कपाड़िया संग रोमांस, समंदर किनारे दिखी ऐसी केमेस्ट्री

पति को लेकर मीडिया के सवालों पर भड़कीं शिल्पा​

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bollywood Masala (@btown_wrap)

वीडियो में दिखा जा सकता है कि एक इवेंट में पहुंचीं शिल्पा मीडिया के सवालों का जवाब दे रही हैं. तभी उनसे एक रिपोर्टर उनके पति राज कुंद्रा के बारे में सवाल करना शुरू कर देता है. जिसके जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मैं राज कुंद्रा हूं...मैं उनके जैसी लगती हूं? नहीं न तो मैं कौन हूं?’. इसके बाद शिल्पा सबको एक प्यारी से स्माइल देती हैं और बात खत्म करत देती हैं. 

ये भी पढ़ें- Video: नीरज चोपड़ा का आया इन पर दिल, नेशनल टेलीविजन पर कर दिया प्रपोज

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं शिल्पा

उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शिल्पा के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों उन्हें डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में बतौर जज देखा जा रहा है. इसके अलावा हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म 'हंगामा 2 (Hungama 2)' में नजर आई थीं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़