नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं. इन दिनों बाप-बेटे का एक इमोशनल कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर कोई भी इंसान भावुक हो जाएगा.
वायरल वीडियो को देख हर कोई इस बात को बोलने के लिए मजबूर हो जा रहा है कि पिता और पुत्र के रिश्ते से बढ़कर कोई भी खूबसूरत रिश्ता नहीं हो सकता है. दरअसल, यह वीडियो एक कैंसर मरीज और उसके बेटे की है.
बेटे ने पिता का दर्द कम किया
इस वीडियो में देखकर समझा जा सकता है कि किस तरह से एक बेटा अपने पिता के दुख और दर्द को कम करने के लिए अपनी तरफ से कोशिश कर रहा है. बेटा इस बात का प्रयास कर रहा है कि कि किस तरह से पिता के दर्द को वह कम कर दे.
NO ONE FIGHTS ALONE
This son in Brazil surprises his father who has cancer by shaving off his head in solidarity.
"Thank you for being such a wonderful daddy. As they say, 'like father like son.' Now we're equal...2 handsome guys."
(:aalexsaander)pic.twitter.com/IXzwy16gCC— GoodNewsCorrespondent (@GoodNewsCorres1) September 20, 2021
अपने पिता के चेहरे पर हंसी लाने के लिए वह कई तरह की तरकीब अपना रहा है.
सिर मुंडवाकर पिता को चौंकाया
आप देख सकते हैं कि वह बेटा अपने पिता के बाल को काट रहा होता है, लेकिन इसी दौरान पिता को खुश करने के लिए वह अपना भी बाल मुंडवा लेता है. इस तरह से सिर मुंडवाकर उस शख्स ने अपने पिता को चौंका दिया.
ट्विटर पर वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि एक वीडियो में दो खूबसूरत आदमी. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि पिता के लिए बेटे का समर्पण काफी शानदार है. इस वीडियो को ट्विटर पर सबसे पहले गुड न्यूज कॉरोसपोंडेंट ने शेयर किया और खबर लिखने तक वीडियो को 27 हजार लोगों ने देखा है.
ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan की बेटी सुहाना ने शेयर की क्यूट फोटो, लोग करने लगे ऐसे कमेंट्स
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.