Odisha Police: ट्रेंड में आई ओडिशा पुलिस, आरोपियों के चेहरों पर लगाईं ये मजेदार emojis

Emojis on accused faces: पुलिस ने आरोपियों के चेहरों पर इमोजी लगा दी. ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल है और ओडिशा पुलिस की बात हो रही है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Nov 10, 2024, 06:42 PM IST
  • ओडिशा पुलिस ट्रेंड में
  • आरोपियों के चेहरे छिपाने को लेकर चर्चा में
Odisha Police: ट्रेंड में आई ओडिशा पुलिस, आरोपियों के चेहरों पर लगाईं ये मजेदार emojis

Odisha Police:  पुलिस विभाग और सोशल मीडिया पर उनके मजाकिया पोस्ट इंटरनेट पर सबका ध्यान आकर्षित करते रहते हैं. ऐसे कई मामले देखे गए हैं कि दिल्ली पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस कुछ ऐसा पोस्ट कर देती हैं, जो वायरल हो जाता है. अब ताजा मामला ओडिशा पुलिस का है. ओडिशा के बरहमपुर पुलिस द्वारा की गई पोस्ट ने यूजर्स को खुश कर दिया है, जिसमें उन्होंने X पर चार आरोपियों की तस्वीर पोस्ट की और उनके चेहरे को छिपाने के लिए इमोजी का इस्तेमाल किया.

जी हां, आपने सही सुना, चारों आरोपियों के चेहरे इमोजी से ढके हुए हैं, जो अपनी एक अलग और नई कहानी बयां करते हैं.

नियमित तौर पर पुलिस अपने डेली कार्य को लेकर X पर जानकारी देती हैं. तो इस पोस्ट में लिखा था, 'गोपालपुर पुलिस टीम ने पिता और पुत्र पर हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया.'  लेकिन आरोपियों के चेहरे को ब्लर करने की बजाय इमोजी के इस्तेमाल ने पोस्ट को वायरल करा दिया.

लोगों ने किए मजेदार कमेंट
एक उपयोगकर्ता ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'सोशल मीडिया हैंडलर को तुरंत वेतन वृद्धि मिलनी चाहिए.'

एक अन्य ने कमेंट करते हुए कहा कि वह समझ नहीं पा रहा है कि इस खबर पर निराश हो या इमोजी देखकर हंसे और इसका कितना रचनात्मक उपयोग किया गया है.

एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'इतने भावुक चेहरे वाले लोग किसी पर हमला कर सकते हैं, यह अविश्वसनीय है.'एक अन्य ने लिखा, 'यहां तक ​​कि AI भी इतना रचनात्मक नहीं हो सकता.'

ये भी पढ़ें- यूपी के इस बड़े शहर में सरकारी रिकॉर्ड में 'गर्भवती' पाई गईं अविवाहित लड़कियां, इसमें किसका लालच?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़