अमेरिका-चीन के बीच नहीं बन पाई बात, जिनपिंग ने बाइडेन सरकार को दी बड़ी चेतावनी!

Joe Biden Xi Jinping Meeting: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिका गए थे. इस दौरान दोनों शीर्ष नेताओं ने बैठक की.  बैठक में जिनपिंग ने कहा कि चीन अमेरिका के साथ प्रतिस्पर्धा की नीयत नहीं रखता. अमेरिका को भी चीन को दबाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 16, 2023, 11:54 AM IST
  • साल 2022 से दोनों देशों के बीच तनातनी
  • बाइडेन अपने तानाशाह वाले बयान पर कायम
अमेरिका-चीन के बीच नहीं बन पाई बात, जिनपिंग ने बाइडेन सरकार को दी बड़ी चेतावनी!

नई दिल्ली: Joe Biden Xi Jinping Meeting: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात बेनतीजा मानी जा रही है. दोनों की मीटिंग के बाद बाइडेन  ने कहा कि जिनपिंग ऐसे देश की बागडोर संभालते हैं, जो कम्युनिस्ट विचारधारा पर चलता है. उनकी सरकार हमारी सरकार से बिल्कुल अलग है. इसलिए मैं अपने बयान (तानाशाह) पर कायम हूं.

अहम बैठक रही बेनतीजा
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिका गए थे. इस दौरान दोनों शीर्ष नेताओं ने बैठक की. कहा जा रहा था कि चीन और अमेरिका के बीच मतभेद खत्म करने के लिए यह अहम बैठक होगी. बता दें कि ताइवान मुद्दे और व्यापार प्रतिबंधों के कारण दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण हैं.

जिनपिंग ने दी चेतावनी
शिखर सम्मेलन की बैठक में जिनपिंग ने कहा कि चीन अमेरिका के साथ प्रतिस्पर्धा की नीयत नहीं रखता. अमेरिका को भी चीन को दबाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. न ही हमको नियंत्रण करने की योजनाएं बनानी चाहिए. इसे जिनपिंग की चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है. अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण चीन हितों को नुकसान हुआ है. 

क्यों हैं दोनों के बीच कलह
गौरतलब है कि साल 2022 में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर रहीं नैन्सी पेलोसी ने ताइवान का दौरा किया था. इस दौरे को लेकर चीन तमतमा गया था और अमेरिका की आलोचना की थी, क्योंकि चीन ताइवान पर दावा करता रहा है. इसके बाद दोनों देशों के मिलिट्री कम्युनिकेशन रुक गए थे. 

ये भी पढ़ें- इजरायली सेना को अल शिफा अस्पताल में मिला हथियारों का जखीरा, जानें हमास ने अपने बचाव में क्या कहा?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़