France लायेगा इस्लामिक अलगाववाद के खिलाफ क़ानून

फ्रांस मुस्लिम समुदायों में बढ़ते इस्लामिक अलगाववाद से बुरी तरह परेशान हो गया है और अब फ्रांस की इमैनुएल मैक्रों सरकार लाने जा रही है इसके खिलाफ कानून..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 4, 2020, 06:58 AM IST
    • अगले वर्ष के प्रारम्भ में आएगा कानून
    • फ्रांस में अहिंसक कट्टरवाद बढ़ रहा है
    • 'ये विचारधारा खुद को देश से ऊपर समझती है'
France लायेगा इस्लामिक अलगाववाद के खिलाफ क़ानून

नई दिल्ली.     फ्रांस (France) में तमाम चुनौतियों के बीच एक बड़ी समस्या उभर कर सामने आई है और यह समस्या है इस्लामिक आतंकवाद (Islamic terrorism) की. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मुस्लिम समुदायों में बढ़ते इस्लामिक अलगाववाद को देश की चिंता का बड़ा कारण बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार इस समस्या पर गंभीर है और आगामी वर्ष की शुरुआत में इसके खिलाफ कानून लाया जाएगा. 

अगले वर्ष के प्रारम्भ में आएगा कानून

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने देश से इस्लामिक अलगाववाद से खिलाफ लड़ने के लिए एक होने का आवाहन किया है. राष्ट्रपति इमैनुएल ने बताया कि इस्लामिक अलगाववाद फ्रांस के मुस्लिम समुदायों में लगातार फैलता जा रहा है जो राष्ट्र के लिए खतरा है. मैक्रों ने देश के नाम अपने संदेश में कहा कि सरकार इस समस्या के प्रति पूरी तरह गंभीर है और आगामी वर्ष के प्रारम्भ में इसके विरोध में एक बिल संसद में भेजा जाएगा जिसमें इस्लामिक अलगाववाद से निपटने का समाधान होगा.

फ्रांस में अहिंसक कट्टरवाद बढ़ रहा है 

राष्ट्रपति इमैनुएल ने कहा कि फ्रांस कई साल से इस्लामिक उग्रवाद का सामना करता रहा है किन्तु आज मैक्रों सरकार देश के मुसलमानो में बढ़ रहे कट्टरवाद को लेकर सशंक है. राष्ट्रपति के बयान का समर्थन करते हुए फ्रांस के अधिकारियों का कहना है कि देश के मुसलमान आमतौर पर अहिंसक कट्टरवाद को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. मिसाल के तौर पर महिलाओं से हाथ मिलाने पर मुस्लिम पुरुषों का इनकार, पुरुषों तथा महिलाओं के लिए अलग समय पर खुलने वाले स्विमिंग पूल, छोटी छोटी बच्चियों को चेहरा ढकने को विवश करना और मदरसों का विस्तार करना, आदि.

ये विचारधारा खुद को देश से ऊपर समझती है 

राष्ट्रपति ने कहा कि ये कट्टरवादी विचारधारा खुद को देश से ऊपर समझती है जो देश के लिए समस्या पैदा करने वाली बात है. इसलिए नया कानून अब होम-स्कूलिंग पर कड़े प्रतिबंध लगाएगी ताकि नैशनल करिकुलम से अलग रहने वाले स्कूलों में बच्चों को दाखिल न किया जाए. मैक्रों ने देशवासियों से कहा कि  हमें इस्लामिक अलगाववाद से लड़ने की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें.  किम जोंग ने कहा ट्रम्प से - गेट वेल सून प्रेजिडेंट !

 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

 

ट्रेंडिंग न्यूज़