Sri Lanka Crisis LIVE: श्रीलंका में पीएम दफ्तर में घुसे प्रदर्शनकारी, सरकारी न्यूज चैनल पर भी किया कब्जा

श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने पीएम ऑफिस पर चढ़कर श्रीलंका का झंडा लहराया. हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, बिना इस्तीफा दिए श्रीलंका से मालदीव राष्ट्रपति गोटबाया भाग गए. रानिल विक्रमसिंघे कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाए गए. वहीं श्रीलंका में प्रदर्शनकारी भड़क उठे. श्रीलंका के बेकाबू हालात की ZEE मीडिया की अंतरराष्ट्रीय कवरेज जारी है. ग्राउंड जीरो से ZEE Media संवाददाता विशाल पाण्डेय एक एक जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं. आपको इस रिपोर्ट के जरिए श्रीलंका के हालात से जुड़ा एक-एक अपडेट बताते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 13, 2022, 06:43 PM IST
  • गोटबाया भागे, श्रीलंका का क्या होगा आगे?
  • मालदीव में गोटबाया, विक्रमसिंघे को कमान
Sri Lanka Crisis LIVE: श्रीलंका में पीएम दफ्तर में घुसे प्रदर्शनकारी, सरकारी न्यूज चैनल पर भी किया कब्जा
Live Blog

13 July, 2022

  • 18:43 PM

    Sri Lanka News: श्रीलंका की सेना ने कानून व्यवस्था बनाकर रखने के लिए राजनीतिक समाधान का आह्वान किया.

  • 17:16 PM

    Sri Lanka News: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया सिंगापुर भाग सकते हैं. मालदीव से वो सिंगापुर रवाना हो सकते हैं. मालदीव में भी गोटबाया के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. श्रीलंका में विद्रोहियों ने PMO पर कब्जा कर लिया. PMO में विद्रोही घुसे, सेना उन्हें रोकने में नाकाम रही. PMO पर प्रदर्शनकारियों ने झंडा फहराया. राष्ट्रपति भवन के बाद PMO पर भी कब्जा हो गया है.

  • 16:22 PM

    Sri Lanka Crisis: गोटबाया के भागने पर श्रीलंका में गुस्सा भड़क गया. पीएम दफ्तर पर कब्जा किया. कार्यवाहक राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने सेना को हालात संभालने का निर्देश दिया.

  • 16:13 PM

    Sri Lanka Crisis News: श्रीलंका के भगोड़े राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे आज ही इस्तीफा देंगे. ये श्रीलंका की संसद के स्पीकर का कहना है. आपको श्रीलंका के बिगड़ते हालात से जुड़ी हर एक जानकारी हम आपको लगातार पहुंचा रहे हैं.

  • 16:04 PM

    श्रीलंका में भारी विरोध प्रदर्शन के बीच देश के सरकारी टीवी चैनल पर भी प्रदर्शनकारियों का कब्जा हो गया है. राष्ट्रीय चैनल, रूपावाहिनी ऑफ एयर हो चुका है और ब्रॉडकास्‍ट रोक दिया गया है. आज प्रदर्शनकारी सरकारी टीवी के ऑफिस में भी दाखिल हो गए. वहीं कोलंबो की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी और सेना के बीच झड़प हुई. .सेना ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े, जबकि प्रदर्शनकारी पीएम दफ्तर में घुस गए.

  • 15:52 PM

    श्रीलंका में पीएम दफ्तर में प्रदर्शनकारी घुस गए हैं. सैकड़ों लोग कोलंबो में पीएम दफ्तर में घुसे. प्रदर्शनकारियों ने पीएम ऑफिस पर चढ़कर श्रीलंका का झंडा लहराया. श्रीलंका में हालात बेकाबू, प्रदर्शनकारियों में भगदड़ मची.

  • 15:47 PM

    श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर कब्जा कर लिया है. तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें ये देखा जा सकता है कि किस तरह हजारों की संख्या में लोग पीएम दफ्तर के भीतर पहुंच गए हैं.

  • 15:09 PM

    श्रीलंका के सरकारी न्यूज़ चैनल पर कब्जा हो गया. रूपावाहिनी चैनल के अंदर भीड़ घुसी. कोलंबों में भीड़ ने चैनल का घेराव किया.

  • 15:08 PM

    श्रीलंका में हालात बेकाबू हुए. हालातों पर नियंत्रण के लिए पश्चिमी श्रींलंका में कर्फ्यू लगाया गया.

  • 15:08 PM

    आर्थिक संकट के जूझ रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर मालदीव भागे. राजपक्षे के देश छोड़ने के बाद लोगों का गुस्सा भड़का.

  • 15:07 PM

    राजधानी कोलंबो की सड़कों पर हजारों लोग आए. प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया.

  • 15:07 PM

    श्रीलंका में इमरजेंसी का ऐलान किया. राष्ट्रपति के भागने के बाद आपातकाल की घोषणा कर दी गई.

  • 15:06 PM

    श्रीलंका में इमरजेंसी लगने के बाद हालात बेकाबू, प्रदर्शनकारी और भी ज्यादा उग्र हुए.

  • 15:06 PM

    श्रीलंका में अमेरिका ने कॉन्सुलर सर्विस बंद की. 2 दिन के लिए सर्विस बंद, बिगड़ते हालात को देखते हुए बड़ा फैसला लिया.

  • 15:05 PM

    प्रधानमंत्री दफ्तर के अंदर जनता घुस गई. भारी भीड़ को अंदर जाने से रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.

  • 15:05 PM

    कोलंबो में प्रदर्शन के बीच पुलिस ने फायरिंग की. बिगड़ते हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.

  • 15:04 PM

    श्रीलंका में गुस्साई भीड़ ने प्रधानमंत्री कार्यालय को चारों तरफ से घेरा. सेना की लोगों को समझाने की कोशिश नाकाम रही.

  • 15:04 PM

    श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों का हंगामा जारी है. राष्ट्रपति भवन समेत राष्ट्रपति सचिवालय पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा किया.

  • 15:04 PM

    श्रीलंका में हालात बेकाबू हुए. राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा किया. प्रदर्शनकारियों की लम्बी कतार दिखीं.

  • 15:02 PM

    कोलंबो में पीएम ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी. गोटबाया राजपक्षे के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी हो रही है.

  • 15:02 PM

    कोलंबो में लोगों ने पीएम कार्यालय को घेरा. सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प, हालात बेकाबू हुए.

  • 15:01 PM

    पीएम ऑफिस के बाहर हंगामे में छात्र भी शामिल हैं. श्रीलंका की सड़कों पर कोहराम जारी है.

  • 14:59 PM

    प्रदर्शनकारियों ने पीएम ऑफिस के बाहर बैरिकेड तोड़े. प्रदर्शनकारी ने कहा रनिल विक्रमसिंघे एक नाकामयाब प्रधानमंत्री है.

  • 14:58 PM

    पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया. प्रदर्शकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

  • 14:56 PM

    प्रदर्शनकारियों के पीएम हाउस पर धावा बोलने के बाद सुरक्षाबलों ने लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया.

  • 14:55 PM

    श्रीलंका की सड़कों पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन हो रहा है. छात्रों ने रास्ते जाम कर दिए.

  • 14:54 PM

    श्रीलंका की सड़कों पर कोहराम जारी है. पुलिस से प्रदर्शनकारी भिड़ गए.

  • 14:54 PM

    कोलंबो में प्रदर्शनकारियों का हल्ला बोल देखा जा रहा है.  हंगामे में पुलिस कर्मी घायल हो गए.

  • 14:52 PM

    हंगामे में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गई. फिलहाल हंगामे में घायलों का इलाज जारी है.

  • 14:52 PM

    पीएम दफ्तर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने की पीएम के इस्तीफे की मांग की जा रही है. कहा- राष्ट्रपति और पीएम दोनों इस्तीफा दें.

  • 14:50 PM

    श्रीलंका में सेना आसमान से भी प्रदर्शनकारियों पर नजर रख रही है. पीएम आवस और राष्ट्रपति भवन के उपर हेलीकॉप्टर उड़ते नजर आए.

  • 14:50 PM

    कोलंबो में प्रधानमंत्री के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए. बड़ी संख्या में सैन्य कर्मियों की तैनाती की गई.

  • 14:49 PM

    कोलंबो की सड़कों पर हाहाकार देखा जा रहा है. हाथों में श्रीलंका का झंडा लेकर लोग प्रदर्शन करते दिख रहे हैं.

  • 14:48 PM

    श्रीलंका के बदतर हालात से जुड़ी हर एक जानकारी आप तक ज़ी मीडिया की टीम ग्राउंड ज़ीरो से पहुंचा रही है. आपको यबां श्रीलंका से जुड़ी पल-पल की खबर मिलेगी.

  • 14:47 PM

    राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे श्रीलंका छोड़कर भाग गए. पत्नी समेत बॉडीगार्ड के साथ सैन्य विमान में देश छोड़ा.

  • 14:47 PM

    श्रीलंका के एमपी ने कहा कि देश को असमंजस की स्थिति में छोड़कर जाना सही निर्णय नहीं है.

  • 14:46 PM

    श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के भाई बासिल राजपक्षे को देश छोड़ने से रोका गया. लोगों ने बासिल राजपक्षे के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की जा रही.

  • 14:45 PM

    श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल की भारी किल्लत हो रही है. राजधानी कोलंबो सहित श्रीलंका के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल पंप बंद हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़