नई दिल्ली: पूरी दुनिया में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक अनोखे फैसले की चर्चा जोरों पर है. इस फैसले में उन्होंने रूस की जनसंख्या बढ़ाने के लिए अनोखा ऑफर का ऐलान किया है. इसके तहत ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं के लिए इनाम की व्यवस्था की जाएगी, उन्हें लाखों रुपए का इनाम दिया जाएगा.
10 बच्चे पैदा करने पर मिलेंगे 13 लाख रुपये
राष्ट्रपति पुतिन ने रूस की जनसंख्या को बढाने के लिए वहां के लोगों को एक लुभावना ऑफर दिया है, इसके तहत 10 बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं को 13 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. आपको विस्तार से सारा माजरा समझना चाहिए.
दरअसल, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने देश की जनसंख्या को लेकर बड़ी चिंता है. रूस की जनसंख्या लगातार कम हो रही है, ऐसे में इस संकट का मुकाबला करने के लिए पुतिन ने ये प्लान बनाया कि बच्चे पैदा करने पर महिलाओं को इनाम दिया जाएगा. 10 बच्चे पैदा करने वाले को 1 अरब रुबल (रूस की करेंसी) दी जाएगी.
महिलाओं को मिलेगा ‘मदर हीरोइन’ नाम का अवार्ड
पुतिन ने ये भी ऐलान किया है कि 10 बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं को ‘मदर हीरोइन’ नाम का अवार्ड भी दिया जाएगा. बता दें, ये अवार्ड द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भी दिया जाता था. 1991 में सोवियत संघ के टूट जाने के बाद से रूस ने ये अवार्ड देना बंद कर दिया था.
कब मिलेंगे महिलाओं को पैसे?
जानकारी के अनुसार ये फरमान पुतिन ने 15 अगस्त को जारी किया था. बताया जा रहा है कि महिलाओं को ये रकम एकसाथ दी जाएगी. ऐसा दावा किया जा रहा है कि 10वें बच्चे के एक साल होने पर मां के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी. हालांकि अगर किसी बच्चे की किसी हमले या अन्य कारण से मौत हो जाती है, तो भी मां को 1 अरब रूबल दिए जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि पुतिन के फैसले की निंदा हो रही है. कई लोगों का मानना है कि पुतिन का ये फैसला काफी हताशा वाला कदम है.
इसे भी पढ़ें- रुश्दी पर हमले के बाद US में अमेजन पर बेस्टसेलर बनी 'शैतानी आयतें', पश्चिम बंगाल में जमकर किताब तलाश रहे लोग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.