नई दिल्ली: बालाकोट में आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ट्रेनिंग सेंटर फिर से शुरू हो गया है. इतना ही नहीं बालाकोट में हिंदू विरोधी और पीएम मोदी के खिलाफ नारे भी सुने गए. और अजहर मसूद के भाई रऊफ मसूद को भी ट्रेनिंग कैप में देखा गया. इससे इतर मसूद अजहर के दो और भाई भी यहां मौजूद थे.
बालाकोट में फिर जैश का टेरर कैंप
नीचे दिए गए Video को देखिए.. दरअसल, ये वही बालाकोट (Balakot) है जहां पूरे टेरर कैंप (Terror Camp) को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के मिराज 2000 विमानों ने ध्वस्त कर दिया था, अब वहीं गोलियां चल रही है और वहां उस वक्त मौजूद कमांडर के बढ़ते कदमों के साथ गोलियां चलाने की रफ्तार भी तेज हो जाती है और भारत विरोधी नारों को भी और तेज कर दिया जाता है
उपर दिए VIDEO में आपने गोलियों की आवाजों के बीच से भारत विरोध में जो नारे लग रहे हैं उसे सुना. इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे Pakistan के आतंकी एक बार फिर से एयर स्ट्राइक करने के लिए भारत को मजबूर कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: इस्लामिक कट्टरवाद के खिलाफ France की लड़ाई जारी, कानून को मिली मंजूरी
इन आतंकियों का खात्मा बेहद ही जरूरी है, क्योंकि जैश (Jaish) के आतंकी यही नहीं रुकते, वहां मौजूद कमांडर के कदम कुछ और आगे बढतें हैं तो सारे आतंकी मोदी विरोधी (Anti Modi) में नारे तेज कर देते हैं. यहां मौजूद आतंकियों (Terrorists) ने भारत विरोधी और मोदी विरोधी नारेबाजी की. आप खुद देख सकते हैं.
आतंकी (Terrorist) यहां कहता सुनाई दिया कि "इंडिया तेरी मौत आई, जैश आई-जैश आई"
साथ ही आतंकियों की आवाज में ये नारा भी सुनाई दिया कि "मोदी तेरी मौत आई, जैश आई-जैश आई"
इसके अलावा छत के ऊपर से लेकर जमीन तक बंदूक चलाने की रफ्तार और तेज हो जाती है.
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी की फिर फिसली जुबान, नासमझी का बड़ा सबूत
पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ जमकर नारे लगाने के बाद इन आतंकियों का वहां मौजूद कमांडर कुछ और आगे बढ़ता है और फिर हिंदुओं के खिलाफ इनकी नफरत को आप इन भारत विरोधी नारों में भी समझ सकते हैं और बंदूक के इस शोर में भी ये भारत के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
लगातार चलती गोलियां और भारत विरोधी नारों के बीच आप कुछ और चौंकाने वाली तस्वीरें को देखी गई. क्योंकि ये जैश के वही आतंकी हैं, जिन्हें भारत के खिलाफ ट्रेन किया गया है. उनके दिमाग में जहर भरा गया जिसे वो इस वीडियो में उगल रहे हैं.
करीब दो सालों के भीतर ही जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) ने उसी जगह पर फिर से आतंकियों (Terrorists) की तालीम शुरू कर दी है, जिसे भारतीय वायुसेना ने पूरा तरह से खाक कर दिया था. POK के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) का वो ट्रेनिंग सेंटर (Training Centre) फिर से शुरू हो गया है.
जब ये नारे बाज़ी हुई, तब आतंकी मसूद अज़हर (Masood Azhar) का भाई अब्दुल रउफ अज़हर (Abdul Rauf Azhar) भी मौजूद था और उसे ही भारत के खिलाफ चलाए जाने वाले तमाम ऑपरेशन्स का इंचार्ज बनाया गया है. इस मौके पर मसूद अज़हर के दो और भाई भी थे.
इस VIDEO में नारेबाजी कर रहे इन आतंकियों की हिमाकत देखिये. गोलियों की आवाज़ के साथ इनका ऐलान-ए-आतंक भी इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंकियों को न सिर्फ ट्रेनिंग देता है बल्कि उन्हें ट्रेनिंग भी देता है.. क्योंकि ये आतंकी किस तरह भारत को, भारत के प्रधानमंत्री को और भारत के तमाम हिंदुओं के खिलाफ़ खुलेआम नारे लगा रहे हैं. आतंकवादी इस वीडियों में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ़ भी नारे लगा रहे हैं. इसके अलावा वो हिंदुओं की मौत आई का नारा लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: PM Modi का ऐलान, 'जब देश का किसान समृद्ध होगा तो देश भी समृद्ध होगा'
लेकिन एक बात शायद ये आतंकी भूल रहे हैं, वो ये कि दुश्मनों से बदला लेने की भारत की ताक़त दुनिया पहचानती है. शायद ये भूल रहे हैं कि जो हिंदुस्तान एक बार बालाकोट (Balakot) कर सकता है, तो दोबारा भी कर सकता है. 41 सेकेंड के इस पूरे वीडियो में गोलियां और भारत विरोध की बातें ये बताने के लिए काफी हैं कि कैसे आने वाले समय में इस ट्रेनिंग कैंप (Training Camps) उसी काम के लिए तैयार किया जाएगा जो काम यहां 26 फरवरी 2019 से पहले होता आया है, लेकिन उसके बाद वायु सेना के साहस को पूरी दुनिया ने ना सिर्फ देखा बल्कि सलाम भी किया. इसलिए शायद वक्त आ गया ऐसी हर आवाज को फिर खामोश करने का जो भारत के खिलाफ उठती हो.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234