नई दिल्ली: कोरोना संकट की ‘वर्ल्ड रिपोर्ट’ से रूबरू कराते हैं. पूरी दुनिया में 33 हजार 597 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 7 लाख 13 हजार 171 लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके है.
संकट से घबराकर जर्मनी के मंत्री ने की खुदकुशी
कोरोना संकट से घबराकर जर्मनी के एक राज्य के वित्त मंत्री ने तो खुदकुशी जैसा कदम ही उठा लिया. जो कि दुनिया के स्तर पर बेहद चिंताजनक बात है. कोरोना के असर से दुखी जर्मनी के मंत्री ने खुदकुशी कर ली है. हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शाफर अर्थव्यवस्था के नुकसान से परेशान थे. जर्मनी के मंत्री का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है.
- कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या दुनिया भर में 7 लाख 13 हज़ार 171 हुई
- दुनिया भर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 33 हज़ार 597 हुई
- इटली में कोरोना संक्रमण से 10 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत
- अमेरिका में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 36 हज़ार 880 हुई
अमेरिका में 1 लाख से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका
पश्चिमी देशों समेत समूचे अमेरिका में इस वक्त कोरोना की दहशत साफ देखी जा सकती है. अमेरिका में तो एक बड़े स्वास्थ्य अधिकारी ने ट्रंप सरकार की ये कहकर नींद उड़ा दी है कि देश में 1 लाख से ज्यादा मौत हो सकती है.
वैश्विक आंकड़ा:
Total Confirmed (कुल मामले) - 713,171
Total Deaths (कुल मौतें) - 33,597
Total Recovered (कुल रिकवर्ड) - 148,995
आपको सिलसिलेवार तरीके से विश्व के सभी बड़े देशों में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या से रूबरू कराते हैं. इन देशों ने कोरोना संक्रमित मरीजों के संख्या की पुष्टि की.
अमेरिका- 136,880 मरीज
इटली- 97,689 मरीज
चीन- 82,122 मरीज
स्पेन- 78,799 मरीज
जर्मनी- 61,164 मरीज
फ्रांस- 40,704 मरीज
ईरान- 38,309 मरीज
युनाइटेड किंगडम- 19,772 मरीज
स्विट्जरलैंड- 14,829 मरीज
नीदरलैंड- 10,930 मरीज
बेल्जियम- 10,836 मरीज
दक्षिण कोरिया- 9,583 मरीज
तुर्की- 9,217 मरीज
इसे भी पढ़ें: इतनी रफ्तार से क्यों बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या? जानिए, ताजा UPDATE
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत लगातार सार्क देशों की मदद कर रहा है. मालदीव के राष्ट्रपति ने मदद के लिए भारत और पीएम मोदी का धन्यवाद किया है. भारत मालदीव को लगातार खाद्य सामाग्री और दवाइयां भेज रहा है.
इसे भी पढ़ें: युद्धों में होता रहा है रासायनिक और जैविक हथियारों का इस्तेमाल! पढ़ें, इतिहास
इसे भी पढ़ें: कोरोना पर राहुल गांधी की पीएम मोदी को चिट्ठी, 'पूरी कांग्रेस सरकार के साथ'