BAN vs NEP Dream11 Prediction: ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2295285

BAN vs NEP Dream11 Prediction: ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

BAN vs NEP Dream11 Prediction Match 37th Match: ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 37वां मैच बांग्लादेश और नेपाल के बीच 17 जून को खेला जाएगा. यह मुकाबला अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट में भारतीय समयानुसार सुबह 5.00 बजे से शुरू होगा. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन बताने वाले हैं.

 

BAN vs NEP Dream11 Prediction: ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

BAN vs NEP Dream11 Prediction Match 37th Match: बांग्लादेश ने तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज कर ग्रुप डी के अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. अब अपने चौथे और अहम मुकाबले में नेपाल का सामना करेगा. फिलहाल नेपाल चौथे पायदान पर है.

अपने हालिया मुकाबले में बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन की 64 रनों की शानदार पारी की बदौलत नीदरलैंड के खिलाफ 25 रनों से जीत हासिल की. दूसरी तरफ, नेपाल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केवल 1 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा, जिसमें आसिफ शेख ने 43 रनों का योगदान दिया.

इस मौके पर हम आपको बांग्लादेश बनाम नेपाल ड्रीम11 टीम ( BAN vs NEP Dream 11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन बताने वाले हैं.

बांग्लादेश बनाम नेपाल ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( BAN vs NEP Dream 11 Prediction )

विकेटकीपर: लिट्टन दास ( Litton Das ), आसिफ शेख ( Asif Sheikh ).
बल्लेबाज: कुशल भुर्टेल ( Kushla Bhurtel ), तौहीद हृदोय ( Towhid Hridoy ), तनजीद हसन ( Tanzid Hasan ).
ऑलराउंडर: शाकिब अल-हसन ( Shakib Al Hasan ), दीपेंद्र सिंह ऐरी ( Deependra Singh Airee ), रिसाद हुसैन ( Rishad Hussain ).
गेंदबाज: तस्कीन अहमद ( Taskin Ahmed ), मुस्तफिजुर रहमान ( Mustafizur Rahman ), तंजीम साकिब ( Tanzim Sakib ).

कप्तान: Choice 1: शाकिब अल-हसन ( Shakib Al Hasan )  |  उप-कप्तान: तनजीद हसन ( Tanzid Hasan ).
कप्तान: Choice 2: रिसाद हुसैन ( Rishad Hussain ) |  उप-कप्तान: आसिफ शेख ( Asif Sheikh ).

बांग्लादेश बनाम नेपाल पिच रिपोर्ट ( BAN vs NEP Pitch Report )
किंग्सटाउन में अर्नोस वेले ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाजों को ज्यादा मदद करती है. यहां पर खेले गए अब तक 4 मैचों में कुल 57 विकेट गिरे हैं. विशेष रूप से यहांस की सतह स्पिनरों के अनुकूल है.

अर्नोस वेले में खेले गए 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 123 है. हम इस मैच में कम स्कोर वाले खेल की उम्मीद कर सकते हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है.

बांग्लादेश बनाम नेपाल संभावित प्लेइंग इलेवन ( BAN vs NEP Probable Playing 11 )

बांग्लादेश संभावित प्लेइंग इलेवन ( Bangladesh Probable Playing 11 )
तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिट्टन दास (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.

नेपाल संभावित प्लेइंग इलेवन ( Nepal Probable Playing 11 ) 
कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), अनिल साह, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल.

Trending news