जतिंदर सिंह के तबादले का आदेश नहीं: एनडीए

लेफ्टिनेंट जनरल जतिंदर सिंह के तबादले पर एनडीए ने कहा है कि उनके तबादले का अभी तक कोई आदेश ही नहीं दिया गया है।

ज़ी न्यूज ब्यूरो
पुणे: लेफ्टिनेंट जनरल जतिंदर सिंह के तबादले पर एनडीए ने कहा है कि उनके तबादले का अभी तक कोई आदेश ही नहीं दिया गया है। इससे पहले यह खबर आई थी कि पुणे स्थित नेशनल डिफेंस एकेडमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जतिंदर सिंह का रक्षा मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया । रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, एनडीए में नौकरी घोटाले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच करवाने के इरादे से रक्षा मंत्री एके एंटनी ने यह फैसला लिया।

गौरतलब है कि एनडीए के लोअर डिवीजन क्लर्क और ग्रुप सी के कर्मचारियों की भर्ती के सिलसिले में सीबीआई ने मुंबई में एक कर्नल को गिरफ्तार किया था। कर्नल कुलबीर सिंह के अलावा जनरल जतिंदर सिंह के स्टाफ ऑफिसर और पांच अन्य के खिलाफ घोटाले में शामिल होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक सैन्य अधिकारियों ने नौकरी दिलवाने के बदले में तीन से चार लाख रुपये लिए थे।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.