Trending Photos
नई दिल्ली : कोयला घोटाले में जांच दल का नेतृत्व कर चुके सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी विवेक दत्त और तीन अन्य को दिल्ली की एक अदालत ने तीन दिन के लिए जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया। इन पर भूमि विवाद के मामले में एक व्यापारी का साथ देने के एवज में उससे सात लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है।
अधीक्षक दत्त, सीबीआई निरीक्षक राजेश चंद्र कर्नाटक, कथित बिचौलिया राजेश पचीसिया और व्यापारी दिनेश चंद गुप्ता को अदालत के समक्ष पेश किया गया। जहां सीबीआई ने चारों आरोपियों को सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में देने की मांग की थी। विशेष सीबीआई न्यायाधीश वीके गुप्ता ने कहा, ‘सभी आरोपियों को 21 मई तक सीबीआई की हिरासत में भेजा जाता है।’ दत्त ने हालांकि दावा किया कि वह निर्दोष हैं। उन्होंने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी वाले कोयला घोटाले के जांच दल से उन्हें बाहर रखने के लिए साजिश रची गई है।
सुनवाई के दौरान सीबीआई के अभियोजक ने अदालत से कहा कि दत्त और कर्नाटक एजेंसी की एक ही शाखा में थे और पचीसिया उनके नियमित संपर्क में था। सीबीआई ने कहा कि दिनेश गुप्ता का एक भूमि विवाद था और यहां की अमर कालोनी थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। दत्त धोखाधड़ी के मामले की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों पर प्राथमिकी को निरस्त करने के लिए दबाव डालता था और इसके लिए उसने गुप्ता से 15 लाख रुपए की मांग की थी। (एजेंसी)