मनीष तिवारी का 2 जी मामले में कैग पर निशाना

केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने आज नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि 2 जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में क्यों नहीं 1.76 लाख करोड़ रुपये जुटाए जा सके ।

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने आज नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि 2 जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में क्यों नहीं 1.76 लाख करोड़ रुपये जुटाए जा सके । इसके साथ ही उन्होंने लेखाकार द्वारा आंके गए नुकसान पर सार्वजनिक चर्चा करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया।
तिवारी ने कहा, ‘‘रिपोर्ट में कहा गया था कि अगर नीलामी की गई होती तो इससे एक लाख 76 हजार करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति होती। हकीकत यह है कि नीलामी हुई । लेकिन वे एक लाख 76 हजार करोड़ रुपये कहां हैं।’’ ऑब्जर्वर रिसर्च फाउन्डेशन द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कैग अब सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वह अब लंबा साक्षात्कार दे रहे हैं। उनके पास समय है। इसलिए, मैं उनसे अनुरोध कर रहा हूं कि वह अपनी पसंद के स्थान और समय पर अपनी 2 जी रिपोर्ट पर सार्वजनिक चर्चा करें और लोगों को खुद फैसला करने दें। सेवानिवृत्ति के बाद व्यवस्थित हो जाने के एक महीने या दो महीने बाद वह ऐसा कर सकते हैं।’’ मंत्री ने कहा कि 2 जी स्पेक्ट्रम पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में एक चर्चा हुई लेकिन विशेषाधिकार से बंधे होने के कारण वह उस चर्चा की सामग्री का खुलासा नहीं कर सकते।
तिवारी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वह :राय: भी संसदीय परिपाटियों का सम्मान करते हैं लेकिन हम दोनों या सरकार या कैग के अपनी राय अलग से सार्वजनिक करने का कोई मतलब नहीं है। सार्वजनिक चर्चा होने दें और लोगों को अंतिम निर्णय करने दें कि जो तथ्य रखे गए थे वे सही थे या गलत।’’ राय 22 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट में कहा कि उन्हें कपिल सिब्बल और अन्य मंत्रियों पर तरस आ रहा है जिन्होंने ‘जीरो लॉस’ थ्योरी देकर 2 जी मामले पर कैग की रिपोर्ट को खारिज करने की कोशिश की थी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.