पेट्रोल के बाद सरकार ने डीजल मूल्यों में कमी के दिए संकेत

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पेट्रोल मूल्य में ढाई रुपये प्रति लीटर की कमी के बाद सरकार लोकसभा चुनावों के दौरान किये गये वादों को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम कर रही है तथा उसकी आंखें अब डीजल कीमतों में कटौती पर है।

चंडीगढ़ : केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पेट्रोल मूल्य में ढाई रुपये प्रति लीटर की कमी के बाद सरकार लोकसभा चुनावों के दौरान किये गये वादों को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम कर रही है तथा उसकी आंखें अब डीजल कीमतों में कटौती पर है।

उन्होंने कहा, हम अपने वादों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमने मूल्यों में वृद्धि को रोक दिया तथा हमने पेट्रोल के दाम में 2.50 रुपये तक की कमी की है। हमारी आंखें हम डीजल की कीमतों में कटोती पर हैं। इस माह कीमतों में तीसरी बार कटौती करते हुए पिछली मध्यरात्रि से पेट्रोल के दाम 1.82 रुपये प्रति लीटर कम किये गये जबकि डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिये गये। गृह मंत्री हरियाणा में पलवल जिले के हाथिन में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के संपन्न होने के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

नरेन्द्र मोदी सरकार के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए सिंह ने कहा कि भले ही किसी नयी व्यवस्था को आंकने के लिए तीन माह बहुत कम अवधि होती है, सरकार पहले ही दिन से लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने के काम में लग गयी है। हाल में शुरू की गयी जनधन योजना का जिक्र करते उन्होंने कहा कि अकेले एक दिन में डेढ़ करोड़ खाते खोले गये हैं। बिना बैंक खाते वाला कोई भी परिवार नहीं रहेगा, वह समय अगले कुछ सालों में आयेगा।

 

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.