राजनाथ के पास ढाई करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे में अपने पास ढाई करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति होना बताया है।

लखनऊ : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे में अपने पास ढाई करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति होना बताया है। सिंह द्वारा दाखिल हलफनामे के मुताबिक उनके पास कुल दो करोड़ 51 लाख 71 हजार 850 रुपये की चल-अचल सम्पत्ति है जो वर्ष 2009 में गाजियाबाद लोकसभा सीट से नामांकन के वक्त दर्शायी गयी जायदाद की लगभग दोगुनी है।
शपथ पत्र में दिये गये विवरण के अनुसार सिंह के पास 65 हजार रुपए नकद, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा की विभिन्न शाखाओं और यूपी कारपोरेशन बैंक की लखनउ शाखा में कुल 56 लाख छह हजार 858 रुपए जमा, चार लाख 80 हजार रुपए के आभूषण तथा 10-10 हजार रुपए की रिवाल्वर तथा दो नाली बंदूक है। उनके पास अपनी कोई कार नहीं है और ना ही किसी कम्पनी में शेयर।
सिंह के पास लखनऊ के विपुल खण्ड में एक करोड़ 40 लाख रुपये का बंगला और 50 लाख रुपए की जमीन है। हलफनामे के मुताबिक सिंह की पत्नी सावित्री सिंह के पास 35 हजार रुपए नकद, 11 लाख 87 हजार 745 रुपए बैंक जमा, डाकघर जमा के रूप में 10 हजार 726 रुपए, किसान विकास पत्र में निवेश के रूप में दो लाख 35 हजार 400 रुपये तथा 26 लाख रुपये के जेवर हैं। इस तरह उनके पास 40 लाख 68 हजार 871 रुपये की सम्पत्ति है जो वर्ष 2009 के मुकाबले 1. 67 गुना ज्यादा है।
वर्ष 2009 में गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिये पेश नामांकन पत्र में दिये गये सम्पत्ति के ब्यौरे के मुताबिक राजनाथ के पास 55 हजार रुपए नकद, कुल बैंक जमा 21 लाख 24 हजार 867 रुपये, दो लाख 75 हजार रुपए के आभूषण, 45 लाख 22 हजार रुपये मूल्य की जमीन, लखनउ के विपुल खण्ड में 55 लाख रुपये का मकान था। इस तरह उन्होंने अपने पास कुल एक करोड़ 24 लाख 76 हजार 867 की सम्पत्ति की बात कही थी।
पिछले हलफनामे के मुताबिक राजनाथ की पत्नी के पास 10 हजार रुपए नकद, बैंक जमा आठ लाख 71 हजार 564 रुपये, किसान विकास पत्र तथा डाकघर में कुल दो लाख 44 हजार 272 रुपए निवेश तथा 13 लाख रुपए के आभूषण थे। इस तरह उनके पास कुल 24 लाख 25 हजार 836 रुपये की सम्पत्ति थी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.