नई स्पर्धा में पदक जीतकर खुश हूं : गगन नारंग

गगन नारंग भले ही राष्ट्रमंडल खेलों में नौ स्वर्ण के रिकार्ड की बराबरी करने में असपल रहे हों लेकिन कल 50 मी राइपल प्रोन में दूसरे स्थान पर रहने के बाद इस भारतीय स्टार निशानेबाज ने कहा कि वह उस स्पर्धा में रजत पदक जीतकर खुश हैं जिसमें वह पहली बार भाग ले रहे थे।

नई स्पर्धा में पदक जीतकर खुश हूं : गगन नारंग

ग्लास्गो: गगन नारंग भले ही राष्ट्रमंडल खेलों में नौ स्वर्ण के रिकार्ड की बराबरी करने में असपल रहे हों लेकिन कल 50 मी राइपल प्रोन में दूसरे स्थान पर रहने के बाद इस भारतीय स्टार निशानेबाज ने कहा कि वह उस स्पर्धा में रजत पदक जीतकर खुश हैं जिसमें वह पहली बार भाग ले रहे थे।

नारंग ने आस्ट्रेलिया के वारेन पोटेंट के बाद 50 मी राइपल प्रोन में रजत पदक जीतने के बाद कहा, ‘मैं बिलकुल भी निराश नहीं हूं, पदक तो पदक होता है। मैंने वो पदक जीता है जिसे मैंने पहले नहीं जीता था। बल्कि मैं खुश हूं कि मैंने पहली बार इस स्पर्धा में एक राष्ट्रमंडल पदक जीता है। ’ इस 31 वर्षीय भारतीय ने 2012 लंदन ओलंपिक की 10 मी एयर राइपल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने कहा, ‘पदकों के लिहाज से यह लोकप्रिय स्पर्धा नहीं है। यह ऐसी स्पर्धा है जिसमें भारत ने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और यह मेरे लिये भी नयी स्पर्धा है। इसमें किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2006 मेलबर्न राष्ट्रमंडल में कांस्य पदक रहा था जो संजीव राजपूत ने हासिल किया था। इसलिये मैं खुश हूं कि मैंने रजत पदक जीतकर उससे बेहतर प्रदर्शन किया है।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.