आत्मविश्वास से लवरेज कश्यप की नजरें एशियाई खेलों में पदक पर

पिछले तीन हफ्ते की कड़ी ट्रेनिंग से बैडमिंटन स्टार पारूपल्ली कश्यप का आत्मविश्वास बढ़ा है और राष्ट्रमंडल खेलों के इस स्वर्ण पदक विजेता ने कहा कि दक्षिण कोरिया के इंचियोन में होने वाले एशियाई खेलों में पदक जीतने के सपने को साकार करने के लिए उनकी नजरें लय बरकरार रखने पर टिकी हैं।

नई दिल्ली : पिछले तीन हफ्ते की कड़ी ट्रेनिंग से बैडमिंटन स्टार पारूपल्ली कश्यप का आत्मविश्वास बढ़ा है और राष्ट्रमंडल खेलों के इस स्वर्ण पदक विजेता ने कहा कि दक्षिण कोरिया के इंचियोन में होने वाले एशियाई खेलों में पदक जीतने के सपने को साकार करने के लिए उनकी नजरें लय बरकरार रखने पर टिकी हैं।

स्काटलैंड के ग्लास्गो में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक जीतने के बाद कश्यप को विश्व चैम्पियनशिप में निराशा का सामना करना पड़ा जब वह पहले दौर में ही जर्मनी के दिएतर दोम्के से हारकर बाहर हो गए। इस भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि कहा कि कोर्ट पर कड़ी मेहनत के बाद वह अपने खेल के शीर्ष पर हैं।

कश्यप ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से मेरा ट्रेनिंग सत्र काफी अच्छा रहा है। मैंने कड़ी ट्रेनिंग की और अब इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझे इस स्तर को बनाए रखना होगा। मैं अपने खेल को लेकर आश्वस्त हूं। मैं यह पदक जीतना चाहता हूं। मैं अपने देश के लिए और अपने लिए यह करना चाहता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘विश्व चैम्पियनशिप के लिए जाने से पहले मैं काफी ट्रेनिंग नहीं कर पाया और इसलिए पहले मैच के तीसरे गेम के दौरान मेरी फिटनेस में उतार चढ़ाव आ रहा था। मैं धीमा था। इसलिए मैंने अगले दिन से ट्रेनिंग शुरू की और अब मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं और अपने खेल के शीर्ष पर हूं।’

कश्यप ने कहा कि अपने खेल में लगातार सुधार करते रहना अहम है। उन्होंने कहा, ‘यह बेहद महत्वपूर्ण है कि अपने खेल में लगातार सुधार किया जाए और जिस विरोधी का आप सामना कर रहे हो उसके मुताबिक खेल में बदलाव किया जाए। आजकल हम एक दूसरे के खिलाफ इतना अधिक खेलते हैं कि कुछ नया करना अहम है। इसलिए खिलाड़ी मैच से पहले यूट्यूब पर एक दूसरे के मैच के वीडियो देखते हैं और रणनीति बनाते हैं।’

कश्यप ने कहा, ‘व्यक्तिगत स्पर्धा का ड्रा टीम चैम्पियनशिप के दौरान होगा। इसलिए मेरे पास अभी उन क्षेत्रों में काम करने का समय है जिनमें मैं पिछली बार विफल रहा था।’ भारत को थामस कप में कोरिया के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था और एशियाई खेलों की पुरूष टीम स्पर्धा में भी भारत को सबसे पहले इसी देश से भिड़ना है और कश्यप ने कहा कि एकल खिलाड़ियों को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी।

उन्होंने कहा, ‘कोरिया के खिलाफ मुकाबला एक बार फिर कड़ा होगा। हमें तीनों एकल मैच जीतने होंगे क्योंकि उनके पास अच्छी युगल जोड़ियां हैं। हमने अपने ऊपर जिम्मेदारी लेनी होगी और युगल खिलाड़ियों पर दबाव नहीं डालना होगा।’

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.