सिख बास्केटबॉल खिलाड़ियों को मैदान छोड़ देना चाहिए था: बेदी

चीन में एशिया कप के दौरान भारत के सिख बास्केटबॉल खिलाड़ियों को पगड़ी उतारने के लिए कहने की घटना पर खफा भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी ने आज कहा कि आदेश को मानने की बजाय खिलाड़ियों को मैदान छोड़ देना चाहिये था।

नई दिल्ली : चीन में एशिया कप के दौरान भारत के सिख बास्केटबॉल खिलाड़ियों को पगड़ी उतारने के लिए कहने की घटना पर खफा भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी ने आज कहा कि आदेश को मानने की बजाय खिलाड़ियों को मैदान छोड़ देना चाहिये था।

बेदी ने ट्विटर पर लिखा, सिख बास्केटबॉल खिलाड़ियों को पूछा नहीं गया बल्कि पगड़ी और पटका उतारने का आदेश दिया गया और उन्होंने मान लिया। उन्हें मैदान छोड़ देना चाहिए था। दो सिख खिलाड़ियों अमृतपाल सिंह और अमज्योत सिंह को 12 जुलाई को मैच से पहले उनकी पगड़ी उतारने के लिये कहा गया था।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.