Trending Photos
Diwali Night Remedies 2023: हिंदू धर्म में दिवाली के त्योहार का विशेष महत्व है. इस पांच दिवसीय त्योहार की शुरुआत धनतेरस से होती है और भाई दूज के दिन इसका समापन होता है. इस दिन सच्चे मन से मां लक्ष्मी की पूजा करने पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में प्रवेश करती हैं. इस दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा का विधान है. दिवाली की रात महालक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं. ऐसे में उनकी कृपा पाने के लिए दिवाली की रात कुछ ज्योतिष उपाय किए जा सकते हैं, जो रातोंरात आपकी किस्मत बदलने की ताकत रखते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिवाली की रात काजल बनाने से लेकर एक रुपये के सिक्के जैसे उपायों को बहुत लाभकारी माना गया है. आझ हम आपको एक रुपये के सिक्के से किए जाने वाले धन लाभ के उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं. झिन्हें आज रात सही समय और सही विधि से कर लिया तो अगले दिन से ही किस्मत का सिक्का चमक जाएगा.
दिवाली पर करें एक रुपये के सिक्के से ये उपाय
- दिवाली के दिन किए जाने वाले छोटे से छोटा उपाय भी मां लक्ष्मी की कृपा दिलाता है. लेकिन इन उपायों को करने का सही नियम पता होना बेहद जरूरी है. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के समय एक रुपये के सिक्के की पूजा भी की जाती है.
- मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान एक रुपये का सिक्का उनके चरणों में चढ़ा सकते हैं. पूजा समाप्त होने के बाद इस सिक्के के घर की छत पर एक जलते दीये के नीचे पूरी रात रखे रहने दें. इसके बाद इस सिक्के को अगले दिन धन रखने वाले स्थान या फिर तिजोरी में रखें. इससे आपको धन की कभी कमी नही होगी.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी की पूजा में रखा जाने वाले एक रुपये के सिक्के को लाल रंग के कलावे में बांध लें और इसे अपने घर की तिजोरी में रख दें. इससे आपका धन बढ़ता रहेगा और घर में पैसों की बरकत रहेगी.
- दिवाली की रात एक रुपये के सिक्के को सरसों के तेल वाले दीपक के नीचे रख दें और फिर दीया जलाएं, ये विधि तभी पूर्ण मानी जाती है.
- दिवाली की रात मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उन्हें सिंदूर, अक्षत और कालवे पर एक रुपये का सिक्का लगा दें. इसके बाद उस चढ़ाए हुए कलावे को धन रखने वाले स्थान या फिर तिजोरी में रख दें. इससे रातोंरात मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसेगी.
Diwali 2023: आज दिवाली पर धन की देवी रखेंगी इन लोगों के सिर पर हाथ, बरसेगा इतना पैसा कि लबालब भर जाएगी तिजोरी!
Diwali 2023: दिवाली पर सही समय पर कर लें दिवाली पूजन, सीधा आपके घर में ही प्रवेश करेंगी मां लक्ष्मी
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)