शानदार लुक्स से जानदार इंजन और जोरदार फीचर्स तक, कमाल कॉम्बो है ये धाकड़ SUV
Advertisement
trendingNow11087587

शानदार लुक्स से जानदार इंजन और जोरदार फीचर्स तक, कमाल कॉम्बो है ये धाकड़ SUV

Audi India ने 2022 मॉडल Q7 फेसलिफ्ट देश में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 79.99 लाख रुपये है. इसमें बड़े बदलाव किए गए हैं.

SUV के टॉप वेरिएंट के लिए कीमत 88.33 लाख रुपये तक जाती है

नई दिल्लीः जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने भारत में 2022 Q7 फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 79.99 लाख रुपये है. ये कीमत इस SUV के टॉप वेरिएंट के लिए 88.33 लाख रुपये तक जाती है. भारतीय मार्केट में बीएस6 ईंधन नियम लागू होने के बाद कंपनी ने SUV की बिक्री बंद कर दी थी, अब इसे कई बदलावों के साथ 2022 ऑडी Q7 को बीएस6 मानक इंजन दिया गया है. नई Q7 दो वेरिएंट्स - प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में पेश की गई है. भारत में इसे पूरी तरह आयात किया गया है और इसे औरंगाबाद स्थित स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया के प्लांट में बनाया जा रहा है.

  1. Audi की 2022 Q7 भारत में लॉन्च
  2. शानदार अंदाज और जोरदार फीचर्स
  3. SUV की शुरुआती कीमत 80 लाख

कॉस्मैटिक और तकनीकी बदलाव

2022 ऑडी Q7 को कंपनी ने बड़े बदलाव दिए हैं जिनमें दिखावटी और तकनीकी बदलाव शामिल हैं. अगले हिस्से में 6 खड़ी पट्टियों वाली ऑक्टागोनल सिंगल-फ्रेम ग्रिल मिली है जो इसे दमदार स्टांस देती है. इसे एचडी मेट्रिक्स डिजाइन वाली हेडलाइट्स और ऑडी लेजर लाइट दी हैं. पिछले हिस्से में मिले सपाट टेललाइट्स को क्रोम की एक पट्टी जोड़ती है. कार के साथ नए 19-इंच अलॉय व्हील्स के साथ ऑल-सीजन टायर्स सामान्य रूप से उपलब्ध कराए हैं. ये तुलना करना बिल्कुल उचित नहीं है, लेकिन जितनी राशि में ये कार बुक हो रही है, उतने में नई टाटा पंच या मारुति सुजुकी सेलेरियो खरीदी जा सकती है. क्योंकि इन दोनों कारों के बीच जमीन-आसमान का फर्क है.

प्रीमियम क्वालिटी के मटेरियल से तैयार केबिन

फीचर्स पर नजर डालें तो नए एमएमआई टच रिस्पॉन्स सिस्टम ने रोटरी डायल और बटनो की जगह ले ली है और कार के डैशबोर्ड पर दो बड़े साइज के हाई-रिजॉल्यूशन टच डिस्प्ले दिए गए हैं जिनसे सारे कमांड्स दिए जाते हैं. SUV को नई फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग मिली है, इसके अलावा प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और आरामदायक फीचर्स भी केबिन में दिए गए हैं. कार का बाकी केबिन स्टाइलिश है और इसे प्रीमियम क्वालिटी के मटेरियल से तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें : जोरदार फीचर्स के साथ आने वाली है 2022 Kia Seltos फेसलिफ्ट, जल्द लॉन्च होगी SUV!

5.7 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार

2022 ऑडी Q7 के साथ बिल्कुल नया 3.0-लीटर टीएफएसआई वी6 इंजन दिया गया है जो 335 बीएचपी ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ट्रांसमिशन से लैस किया है जो लो-एंड टॉर्क और टर्बोचार्ज्ड वी6 इंजन के हिसाब से सटीक है. नई SUV के 2022 मॉडल के साथ सामान्य रूप से क्वात्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है जो दोनों ऐक्सल को पर्याप्त मात्रा में ताकत पहुंचाता है. सिर्फ 5.7 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.

Trending news