Honda भारत ला रही 150 CC की नई मोटरसाइकिल, लुक में शानदार और फीचर्स में जोरदार
Honda Motorcycle And Scooter India जल्द ही 2022 CBR150R मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है जिसे भारतीय ग्राहकों के बीच काफी पसंद किया जाता है. New Honda CBR150R कई बड़े बदलावों के साथ मार्केट में आने वाली है जो ना सिर्फ दिखने में खूबसूरत है, बल्कि इसका प्रदर्शन भी जोरदार है.
- 2022 Honda CBR150R लॉन्च को तैयार
- बड़े बदलावों के साथ आएगा नया मॉडल
- कम कीमत में मिलेगा तगड़ा लुक, फीचर्स
Trending Photos

नई दिल्लीः होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle And Scooter India) जल्द अपनी सबसे सस्ती और पॉपुलर स्पोर्टबाइक CBR150R भारत में लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने हाल में एक पेटेंट फाइल किया है जिसमें नई मोटरसाइकिल के लॉन्च का इशारा मिला है. अगर देश में ये नई मोटरसाइकिल लॉन्च होती है तो मार्केट में इसका सीधा मुकाबला यामाहा R15 V4 से होगा. कंपनी ने इस बाइक को पैना बॉडीवर्क दिया है जो एयरोडायनामिक पैनल्स के साथ आता है. इसकी बाहरी डिजाइन कंपनी की दमदार सीबीआर मोटरसाइकिल से प्रेरित है.