Car Tips: जरा सी गलती कार को बना सकती है कबाड़, बाढ़ से बचाने के लिए करें ये उपाय
Advertisement
trendingNow11779328

Car Tips: जरा सी गलती कार को बना सकती है कबाड़, बाढ़ से बचाने के लिए करें ये उपाय

Car Care: देश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. हिमाचल का बड़ा हिस्सा बाढ़ से प्रभावित है. इसका असर दिल्ली में भी दिखाई दे रहा है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा हुआ है और कई इलाकों में पानी भर चुका है.

Car Tips: जरा सी गलती कार को बना सकती है कबाड़, बाढ़ से बचाने के लिए करें ये उपाय

Car Care In Flood: देश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. हिमाचल का बड़ा हिस्सा बाढ़ से प्रभावित है. इसका असर दिल्ली में भी दिखाई दे रहा है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा हुआ है और कई इलाकों में पानी भर चुका है. ऐसे में बहुत से लोगों को चिंता हो सकती है. जहां तक कारों की बात है तो ऐसी स्थिति में कार मालिकों को पता होना चाहिए कि वह अपनी कार को बाढ़ से कैसे बचा सकते हैं. चलिए, इससे संबंधित कुछ टिप्स आपको बताते हैं.

कार को बाढ़ से कैसे बचाएं?

-- अपने क्षेत्र में बाढ़ के जोखिम पर नजर रखें. अगर बाढ़ की संभावना हो तो कार लेकर कहीं बाहर ना जाएं. इतना ही नहीं, कार को बाढ़ के पानी से बचाने के लिए ऊंचे स्थान पर पार्क करें. 

-- कार के इंजन को पानी से बचाने के लिए उसके नीचे बोर्ड या अन्य कोई लगा दें. यह पानी को इंजन के अंदर जाने से रोकेगा, जो बहुत जरूरी है क्योंकि पानी इंजन को डैमेज कर सकता है.

-- अपनी कार के एयर इनलेट को बंद कर दें. एयर इनलेट को बंद करने के लिए कपड़े या टेप आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे पानी को कार के अंदर जाने से रोकने में मदद मिलेगी.

-- कार की बैटरी को उससे बाहर निकाल लें. इससे किसी भी तरह के इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट की संभावना खत्म हो जाएगी क्योंकि वायरिंग में करेंट ही नहीं होगा.

-- कार के दरवाजों और शीशों को बंद रखें. इसके अलावा, जो भी ऐसी जगह नजर आए जहां से पानी कार में घुस सकता हो, उसे भी बंद कर दें.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news