Super-Duper Hit हो गईं इस Indian कंपनी की कारें, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग; Fortuner को भी रुला दिया!
Mahindra Car Sales Report: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा जारी फरवरी 2023 महीने के वाहन बिक्री आंकड़ों के अनुसार, महिंद्रा ने सालाना आधार पर बिक्री में ग्रोथ के मामले में मारुति, हुंडई और टाटा को पीछे छोड़ दिया है.
Trending Photos
)
Best Selling Mahindra cars: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा जारी फरवरी 2023 महीने के वाहन बिक्री आंकड़ों के अनुसार, महिंद्रा ने सालाना आधार पर बिक्री में ग्रोथ के मामले में मारुति, हुंडई और टाटा को पीछे छोड़ दिया है. फरवरी 2023 में मारुति सुजुकी ने 8 प्रतिशत ग्रोथ (सालाना) हासिल की और कुल 1,18,892 कारें बेचीं. वहीं, हुंडई की 1 प्रतिशत ग्रोथ हासिल की और 39,106 कारें बेचीं. इनके अलावा, 38,965 यूनिट्स की बिक्री के साथ टाटा मोटर्स की ईयरली ग्रोथ 14 फीसदी रही है जबकि महिंद्रा ने सालाना आधार पर 60 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ (फरवरी 2022 के मुकाबले फरवरी 2023 में) दर्ज की. महिंद्रा ने पिछले महीने कुल 29,356 कारें बेची हैं जबकि फरवरी 2022 में 18,264 कारें बेची थीं.