Maruti Baleno Cross: कंपनी अपनी पॉपुलर हैचबैक Baleno पर बेस्ड एक नई गाड़ी लाने वाली है. इस गाड़ी को क्रॉसओवर और कूप स्टाइल वाला डिजाइन दिया जाएगा. इस गाड़ी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को अगले साल जनवरी में पेश कर सकती है.
Trending Photos
अगर आप एक छोटी एसयूवी या हैचबैक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए. मारुति सुजुकी एक नया ऑप्शन मार्केट में लाने जा रही है. कंपनी अपनी पॉपुलर हैचबैक Baleno पर बेस्ड एक नई गाड़ी लाने वाली है. इस गाड़ी को क्रॉसओवर और कूप स्टाइल वाला डिजाइन दिया जाएगा. इस गाड़ी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को अगले साल जनवरी में पेश कर सकती है. हालांकि इसकी लॉन्चिंग फरवरी में की जाएगी. अब ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में इस गाड़ी की इंजन स्पेसिफिकेशंस सामने आ गई हैं.
ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. आपको बता दें कि कंपनी ने पहली बार इस तरह का इंजन बेलेनो के साथ ही लॉन्च किया था. हालांकि बीएस6 नियमों के चलते इसे बंद कर दिया गया था. अब नई Baleno Cross के साथ इस इंजन की वापसी होने वाली है. पुराने अवतार में यह इंजन 102 बीएचपी और 150 Nm का टार्क जेनरेट करता था. इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया था. नए इंजन में भी इसी तरह की पावर फिगर मिल सकती हैं. हालांकि माइलेज बढ़ाने के लिए इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी जोड़ी जा सकती है.
इसके अलावा, मारुति सुजुकी नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी साथ में दे सकती है. यह या तो बलेनो, स्विफ्ट और डिजायर वाला 1.2-लीटर डुअलजेट इंजन होगा या माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ बड़ा 1.5-लीटर ड्यूलजेट इंजन भी हो सकता है जो Ertiga और XL6 में मिलता है. हालांकि इसमें ऑलग्रिप AWD टेक्नोलॉजी देखने को नहीं मिलेगी.
बलेनो क्रॉस मारुति सुजुकी के लिए एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी और इसे स्टैंडर्ड बलेनो साथ ही बेचा जाएगा. बलेनो क्रॉस बाजार में हाई राइडिंग हैचबैक के साथ-साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देगा, जिसमें होंडा डब्ल्यूआर-वी, निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट किगर, सिट्रोएन सी 3 और टाटा पंच भी शामिल हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर