Car Sales in May 2023: यह सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही है. 5.5 लाख रुपए की यह कार मारुति ऑल्टो और टाटा पंच से भी ज्यादा खरीदी गई है.
Trending Photos
Best Selling Car: मारुति सुजुकी बलेनो मई महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार (Best Selling Car) रही है. इसके अलावा मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) को भी जमकर खरीदा गया है. इन दोनों ही कारों की 18000 और 17000 यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री हुई. इसके अलावा कंपनी की एक और सस्ती कार है जिसने बिक्री के मामले में बाकी सभी को पछाड़ दिया है. यह सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही है. 5.5 लाख रुपए की यह कार मारुति ऑल्टो और टाटा पंच से भी ज्यादा खरीदी गई है. हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) है. बीते महीने यह देश की तीसरी बेस्ट सेलिंग कार रही है. मारुति वैगनआर की मई महीने में 16,258 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि 1 साल पहले यानी मई 2022 में भी लगभग इतनी ही यूनिट खरीदी गई थी.
कीमत और वेरिएंट
मारुति सुजुकी वैगनआर के बेस मॉडल की कीमत 5.54 लाख रुपए है जबकि उसके टॉप मॉडल के लिए 7.42 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत रखी गई है. यह कुल चार वेरिएंट LXI, VXI, ZXi और ZXi Plus में आती है. वैगनआर में आपको 341 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जो एक फैमिली के लिए पर्याप्त है
इंजन और ट्रांसमिशन:
मारुति ने दो इंजन ऑप्शन रखे हैं: एक 1-लीटर यूनिट (67PS/89Nm) और एक 1.2-लीटर यूनिट (90PS/113Nm). इन इंजनों को या तो 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा जाता है. सीएनजी वर्जन में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इस कार का सीएनजी वेरिएंट काफी पसंद किया जाता है. सीएनजी में मारुति वैगनआर का माइलेज 34KM से भी ज्यादा का है.
Maruti Wagonr माइलेज
1-लीटर पेट्रोल एमटी: 23.56 किमी/लीटर
1-लीटर पेट्रोल AMT: 24.43 किमी/लीटर
1.2-लीटर पेट्रोल एमटी: 24.35 किमी/लीटर
1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी: 25.19 किमी/लीटर
1-लीटर पेट्रोल-CNG: 34.05km/kg