2023 Hero Karizma XMR: भारतीय बाजार में हीरो मोटोकॉर्प ने नई करिज़्मा एक्सएमआर को 1,72,900 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च कर दिया है. इसे बड़े बदलावों के साथ नए अवतार में लाया गया है.
Trending Photos
2023 Hero Karizma XMR Price & Features: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने नई करिज़्मा एक्सएमआर (Hero Karizma XMR) लॉन्च कर दी है, इसे 1,72,900 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर पेश किया गया है. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. कंपनी पहले भी करिज़्मा बेचती थी लेकिन फिर इसे बंद कर दिया गया था. अब इसे नए अवतार में वापस लाया गया है. पहले के मुकाबले बाइक काफी बदल चुकी है.
हीरो करिज़्मा एक्सएमआर का इंजन
हीरो करिज़्मा एक्सएमआर में नया 210सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है, जो 9250आरपीएम पर 25.1बीएचपी और 7250आरपीएम पर 20.4 न्यूटन मीटर टार्क देता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. बाइक में स्लिप और असिस्ट क्लच दिया है. इसे स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है. सस्पेंसन की बात करें तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक है.
हीरो करिज़्मा एक्सएमआर के हार्डवेयर
बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एबीएस दिया गया है. हीरो करिज़्मा एक्सएमआर 210 में वाय-शेप के एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट सेटअप मिलता है. इसमें एडजस्टेबल विंडस्क्रीन है. इसमें रियर व्यू मिरर हैंडलबार की जगह फेयरिंग पर दिए गए हैं. इसमें मस्क्युलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट सेटअप, क्लिप ऑन हैंडलबार, मोटा एग्जॉस्ट और स्लीक रियर एलईडी लाइटिंग है.
हीरो करिज़्मा एक्सएमआर के फीचर्स
हीरो करिज़्मा एक्सएमआर 210 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. बाइक तीन कलर ऑप्शन- आइकोनिक यलो, टर्बो रेड और मैट फैंटम ब्लैक में उपलब्ध होगी. हीरो करिज़्मा एक्सएमआर का भारतीय बाजार में यामाहा आर15 वी4, सुजुकी जिक्सर एसएफ 250, और बजाज पल्सर आरएस 200 जैसी बाइक से टक्कर होगी.