Skoda Superb: स्कोडा की पॉपुलर सुपर्ब सेडान की आखिरकार भारत में वापसी हो गई है. इसकी कीमत 54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह प्रीमियम सेडान केवल एक ही फु्ल्ली फीचर्ड लोडेड एलएंडके वेरिएंट में मिलेगी.
Trending Photos
Skoda Superb Price & Features: स्कोडा की पॉपुलर सुपर्ब सेडान की आखिरकार भारत में वापसी हो गई है. इसकी कीमत 54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह प्रीमियम सेडान केवल एक ही फु्ल्ली फीचर्ड लोडेड एलएंडके वेरिएंट में मिलेगी. इसमें एक पावरट्रेन ऑप्शन दिया गया है. इच्छुक खरीदार नई सुपर्ब को ऑनलाइन या अधिकृत स्कोडा डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं. इसकी डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू होगी.
स्कोडा सुपर्ब में फॉक्सवैगन ग्रुप का जाना-पहचाना 2.0-लीटर 4-सिलेंडर, टीएसआई पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कई फॉक्सवैगन और स्कोडा कारों में इस्तेमाल होता है. ये इंजन 187bhp पावर और 320 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन की पावर को 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जरिए आगे के पहियों तक पहुंचाया जाता है. इसके अलावा, अगर डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो यह पहले से ज्यादा लग्जरी फील देने वाली है.
नई सुपर्ब सिग्नेचर स्कोडा स्टाइलिंग के साथ आती है, जिसमें क्रोम फ्रेम वाली स्कोडा रेडिएटर ग्रिल और चौड़े एयर डैम वाले स्टाइलिश फ्रंट बम्पर शामिल हैं. इस सिडान में LED लाइटिंग सिस्टम (एलईडी हेडलैंप्स, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी फॉग लैंप्स, क्रिस्टल एलिमेंट्स के साथ एलईडी टेल-लाइट्स) और रियर फॉग लाइट्स मिलती हैं. इसमें नए डिज़ाइन के 18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स हैं.
नई स्कोडा सुपर्ब फीचर-लोडेड और प्रीमियम इंटीरियर के साथ मिलेगी. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट और वर्चुअल कॉकपिट दिया गया है. फीचर्स की बात करें तो, सिडान में पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, मसाज फंक्शन के साथ ड्राइवर सीट, 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12-स्पीकर कैंटन ऑडियो सिस्टम, रोल-अप सन विजर्स और लेदर-रैप्ड गियर नॉब मिलता है.
सेफ्टी के लिहाज से नई सुपर्ब में 9 एयरबैग्स, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, पार्क असिस्ट, हिल ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, एक्टिव टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक आदि फीचर्स मिलते हैं.