Airtel ने लांच किया 2 धांसू प्लान, इतने से कराएं रिचार्ज और मंथली झंझट से मुक्ति पाएं
topStories1hindi493178

Airtel ने लांच किया 2 धांसू प्लान, इतने से कराएं रिचार्ज और मंथली झंझट से मुक्ति पाएं

500 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें 420.73 रुपये का टॉकटाइम मिलता है. 

Airtel ने लांच किया 2 धांसू प्लान, इतने से कराएं रिचार्ज और मंथली झंझट से मुक्ति पाएं

नई दिल्ली: एयरटेल (Airtel) ने अपने कस्टमर्स के लिए दो धांसू प्लान लांच किए हैं. इन प्लान्स की वैलिडिटी तो केवल 28 दिनों की है, लेकिन एकबार इस प्लान के तहत रिचार्ज करवाने के बाद लाइफ टाइम एक्टिवेशन वैलिडिटी मिलेगी. पहला प्लान 100 रुपये का और दूसरा प्लान 500 रुपये का है. दोनों प्लान को माय एयरटेल ऐप पर लिस्ट कर दिया गया है.


लाइव टीवी

Trending news