पंजाब सरकार का किसानों को तोहफा, धान रोपाई करने वाली मशीन की खरीद पर देगी सब्सिडी
कृषि विभाग ने इसके लिए सब्सिडी वाली धान रोपाई मशीन चाहने वाले किसानों से 20 जनवरी तक आवेदन जमा करने के लिए कहा है.
Trending Photos

चंडीगढ़: पंजाब सरकार, धान किसानों को धान पौध रोपाई करने वाली मशीन (पैडी ट्रांसप्लांटर्स) की खरीद पर 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी. पंजाब के कृषि सचिव के. एस. पन्नू ने यहां एक आधिकारिक बयान में कहा कि किसानों के बीच मशीन से धान रोपाई को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार ने एक समग्र योजना तैयार की है. इसके तहत सरकार रोपाई मशीनों पर 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध कराएगी. इससे बुवाई के मौसम में श्रमिकों की कमी की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी. कृषि विभाग ने इसके लिए सब्सिडी वाली धान रोपाई मशीन चाहने वाले किसानों से 20 जनवरी तक आवेदन जमा करने के लिए कहा है.
(ज्यादा जानकारी का इंतजार)
(इनपुट-भाषाः
More Stories
Comments - Join the Discussion