चॉकलेट के बाद यह दिग्गज कंपनी बेचेगी ऊंटनी का दूध, हैरान करने वाले हैं फायदे
topStories1hindi491627

चॉकलेट के बाद यह दिग्गज कंपनी बेचेगी ऊंटनी का दूध, हैरान करने वाले हैं फायदे

प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल (Amul) ने पहली बार गुजरात के बाजारों- गांधीनगर, अहमदाबाद और कच्छ में ऊंटनी के दूध को बाजार में उतारा है. इस प्रमुख डेयरी कंपनी ने कहा कि इस दूध को कच्छ क्षेत्र से प्राप्त किया गया है.

चॉकलेट के बाद यह दिग्गज कंपनी बेचेगी ऊंटनी का दूध, हैरान करने वाले हैं फायदे

मुंबई : प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल (Amul) ने पहली बार गुजरात के बाजारों- गांधीनगर, अहमदाबाद और कच्छ में ऊंटनी के दूध को बाजार में उतारा है. इस प्रमुख डेयरी कंपनी ने कहा कि इस दूध को कच्छ क्षेत्र से प्राप्त किया गया है. ऊंट का दूध 50 रुपये की कीमत पर 500 मिलीलीटर की पीईटी बोतलों में उपलब्ध होगा, और इसे ठंडा रखने की आवश्यकता है क्योंकि यह दूध तीन दिन तक ही यूज करने लायक रह पाता है.


लाइव टीवी

Trending news