एयर इंडिया का अपने पायलटों को निर्देश- 'ड्यूटी के दौरान नहीं मंगवाएं विशेष भोजन'
Advertisement
trendingNow1510102

एयर इंडिया का अपने पायलटों को निर्देश- 'ड्यूटी के दौरान नहीं मंगवाएं विशेष भोजन'

एयर इंडिया में आंतरिक स्तर पर जारी किए गए एक ई-मेल में यह बात कही गई.

एयर इंडिया का अपने पायलटों को  निर्देश- 'ड्यूटी के दौरान नहीं मंगवाएं विशेष भोजन'

नई दिल्ली: एयर इंडिया ने अपने पायलटों को निर्देश दिया है कि वे उड़ान भरने के दौरान अपने लिए विशेष भोजन नहीं मंगवाया करें, क्योंकि उन्हें ‘कंपनी की ओर से तय की गई भोजन सारणी का पालन करना है.’ एयर इंडिया में आंतरिक स्तर पर जारी किए गए एक ई-मेल में यह बात कही गई.

एयर इंडिया के निदेशक (परिचालन) अमिताभ सिंह ने बुधवार को पायलटों को भेजे गए एक ई-मेल में कहा,‘इस ओर अधोहस्ताक्षरी का ध्यान आकृष्ट कराया गया है कि विमान का चालक दल अपने लिए विशेष भोजन मंगवा रहा है, जो नियमों के खिलाफ है.’उन्होंने कहा,‘चालक दल सिर्फ मेडिकल कारणों से विशेष भोजन मंगवा सकता है, लेकिन वह भी डॉक्टर की सलाह के अनुरूप होना चाहिए.’

एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी पहचान का खुलासा नहीं करने की शर्त पर बताया कि ऐसा पाया गया था कि पायलट अपने लिए बर्गर और सूप जैसे विशेष भोजन मंगवा रहे हैं, इससे भोजन पर एयरलाइन का खर्च बढ़ रहा था और खाद्य प्रबंधन भी प्रभावित हो रहा था. सिंह ने अपने ई-मेल में लिखा,‘चालक दल को कंपनी की ओर से तय की गई भोजन सारणी का पालन करना चाहिए.’

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया,‘चालक दल के सदस्यों के भोजन का मेन्यू परिचालन और कैटरिंग के प्रतिनिधियों द्वारा तैयार किया जाता है. पायलटों द्वारा विशेष भोजन मंगवाने के कुछ मामले सामने आए हैं. लिहाजा, हमने विशेष भोजन रोकने का फैसला किया है.’

Trending news