EPFO सब्सक्राइबर्स की संख्या में जबर्दस्त इजाफा, संगठित क्षेत्र में रोजगार की स्थिति में हुआ सुधार
Advertisement
trendingNow1751494

EPFO सब्सक्राइबर्स की संख्या में जबर्दस्त इजाफा, संगठित क्षेत्र में रोजगार की स्थिति में हुआ सुधार

ताजा आकड़ों से पता चला है कि EPFO से जुलाई में जुड़ने वाले सब्सक्राइबर्स बढ़कर 8.45 लाख पर जा पहुंचे हैं. जबकि जून 2020 में यह आंकड़ा 4.82 लाख था. रविवार को जारी इस आंकड़े से यह पता चलता है कि संगठित क्षेत्र में रोजगार की स्थिति में सुधार है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. देश में अब रोजगार की स्थिति सुधरने लगी है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO के ताजा आंकड़े इशारे कर रहे हैं कि देश के संगठित क्षेत्र में रोजगार की स्थिति में सुधार हुआ है. ताजा आकड़ों से पता चला है कि EPFO से जुलाई में जुड़ने वाले सब्सक्राइबर्स बढ़कर 8.45 लाख पर जा पहुंचे हैं. जबकि जून 2020 में यह आंकड़ा 4.82 लाख था.

  1. EPFO सब्सक्राइबर्स की संख्या में हुआ इजाफा
  2. देश में रोजगार की स्थिति हुई मजबूत
  3. जून के मुकाबले जुलाई में आई तेजी

रविवार को जारी इस आंकड़े से यह पता चलता है कि संगठित क्षेत्र में रोजगार की स्थिति में सुधार है. हमारे सहयोगी zeebiz.com के मुताबिक ईपीएफओ के पेरोल यानी रेगुलर सैलरी पर नौकरी करने वाले कर्मचारियों के पिछले महीने जारी अस्थायी आंकड़े में शुद्ध रूप से इस साल जून में 6.55 लाख रजिस्ट्रेशन की बात कही गई थी. इस आंकड़े को अब करेक्शन कर 4,82,352 कर दिया गया है. मई में जारी पेरोल आंकड़े के मुताबिक, ईपीएफओ के पास शुद्ध रूप से रजिस्ट्रेशन मार्च 2020 में घटकर 5.72 लाख पर आ गया जो फरवरी में 10.21 लाख था.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में नेट रजिस्ट्रेशन निगेटिव था और इसमें 61,807 की गिरावट दर्ज की गई. बता दें, अगस्त में यह आंकड़ा 20,164 था. यानी अप्रैल में जितने लोग ईपीएफओ से जुड़े, उससे कहीं ज्यादा लोग ईपीएफओ से बाहर हुए. इससे पहले जुलाई में अस्थायी आंकड़े के मुताबिक, अप्रैल में नेट एक लाख नए रजिस्ट्रेशन की बात कही गई थी. उसे बाद में अगस्त महीने में करेक्शन कर 20,164 कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: सिर्फ आसमान में चक्‍कर काटने के लिए हजारों-लाखों खर्च कर रहे लोग, शुरू हुआ नया ट्रेंड

अगर ईपीएफओ में हर महीने औसत रजिस्ट्रेशन की बात करें तो यह करीब 7 लाख रहता है. ताजा पेरोल आंकड़े के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20 में नेट नए सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 78.58 लाख रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 61.12 लाख थी. ईपीएफओ नए सब्सक्राइबर्स का पेरोल आंकड़ा अप्रैल 2018 से जारी कर रहा है. इसमें सितंबर 2017 से आंकड़े लिए गए हैं.

 

Trending news