Flipkart के को-फाउंडर बिन्नी बंसल ने 531 करोड़ में बेचे वॉलमार्ट को अपने शेयर
Advertisement
trendingNow1544363

Flipkart के को-फाउंडर बिन्नी बंसल ने 531 करोड़ में बेचे वॉलमार्ट को अपने शेयर

बिन्नी बंसल ने 54 लाख इक्विटी शेयर दुनिया की प्रमुख रिटेल कंपनी वालमार्ट की लज्जमबर्ग स्थित कंपनी एफआईटी होल्डिंग्स एसएआरएल को बेच दिए हैं.

फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल. (फाइल फोटो)

बेंगलुरू: भारत की प्रमुख ई-बिजनेस कंपनी फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने 7.6 करोड़ डॉलर (531 करोड़ रुपये) कीमत के अपने 54 लाख इक्विटी शेयर दुनिया की प्रमुख रिटेल कंपनी वालमार्ट की लज्जमबर्ग स्थित कंपनी एफआईटी होल्डिंग्स एसएआरएल को बेच दिए हैं. बिजनेस इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म पेपरडॉटवीसी ने सोमवार को यह जानकारी दी. 

चेन्नई स्थित पेपरडॉटवीसी ने आईएएनएस को ईमेल के माध्यम से बताया, "वालमार्ट ने अपनी लज्जमबर्ग स्थित कंपनी एफआईटी होल्डिंग्स एसएआरएल के माध्यम से 7.6 करोड़ डॉलर में फ्लिपकार्ट के पहले सह संस्थापक बिन्नी बंसल के 5,39,912 शेयर खरीदकर ई-कॉमर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है."

Trending news