GDP के ताजा आंकड़े पर बोले EX पीएम मनमोहन सिंह, 'अर्थव्यवस्था की हालत चिंताजनक'
topStories1hindi603113

GDP के ताजा आंकड़े पर बोले EX पीएम मनमोहन सिंह, 'अर्थव्यवस्था की हालत चिंताजनक'

महान अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि हमारी अर्थव्यवस्था की स्थिति चिंताजनक हालत में पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि हमारे समाज की स्थिति और भी चिंताजनक है. 

GDP के ताजा आंकड़े पर बोले EX पीएम मनमोहन सिंह, 'अर्थव्यवस्था की हालत चिंताजनक'

नई दिल्ली: भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए चिंताजनक खबर आई है. दूसरी तिमाही में विकास दर (GDP) घटकर 4.5% पहुंच गई है. इस पर महान अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने कहा है कि हमारी अर्थव्यवस्था की स्थिति चिंताजनक हालत में पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि हमारे समाज की स्थिति और भी चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी अर्थव्यवस्था में मौजूदा भय को खत्म करना होगा. आत्मविश्वास पैदा करने की जरूरत है कि हमारी अर्थव्यवस्था 8% की रफ्तार से बढ़ेगी. अर्थव्यवस्था की स्थिति अपने समाज की स्थिति का प्रतिबिंब है। फिलहाल सामाजिक भरोसे का ताना-बाना टूट गया है, जिसे जोड़ने की जरूरत है.


लाइव टीवी

Trending news